अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था. अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन था ओर वो एक जाने माने कवी थे. उनकी माँ का नाम तेजी बच्चन था ओर वो एक समाज सेविका थी. अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का नाम अजिताभ बच्चन है.
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई सेंट मेरी स्कूल से की ओर आगे की पढ़ाई के लिए नैनीताल के एक बहुत ही फेमस कॉलेज शेरवूड में एडमिशन करा लिया. वहां अमिताभ बच्चन पढ़ाई के साथ-साथ नाटकों में भी हिस्सा लेने लगे ओर शेरवूड कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद, उन्होंने दिल्ली के किरोरी मल कॉलेज में एडमिशन करा लिया,वहीँ से अपनी ग्रेज्वेशन पूरी की.
Akshay Kumar की सफलता की कहानी
अमिताभ बच्चन ने अपनी ग्रेज्वेशन पूरी कर ली, उसके बाद उन्होंने दिल्ली में काफी जगहों पर नोकरी की खोज की लेकिन उन्हें कहीं सफलता नहीं मिली. फिर उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर ऑल इंडिया रेडियो में वौइस् नरेशन की जॉब के लिए अप्लाई किया, लेकिन वहां उनके आवाज़ को मोटा और खराब कह कर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. दिल्ली में सफलता ना मिलने की वजह से वो अपने दोस्तों के साथ कोलकता चले गये. वहां प्राइवेट कंपनियों में काफी कम सेलरी पर काम किया. दोस्तों वो कई सालों तक प्राइवेट जॉब्स किये जा रहे थे, लेकिन कहीं न कहीं अमिताभ बच्चन ये सोच रहे थे की वो शायद एक्टिंग के लिए बने हैं ओर फिर वो अपनी एक्टिंग आजमाने के लिए मुंबई आ गए।
अमिताभ बच्चन की शुरुआत वौइस् नरेटर के तौर पर हुई. उन्होंने फिल्म भुवन शोम के लिए अपना आवाज़ दिया. आगे चलकर राजिव गाँधी से दोस्ती होने की वजह से उन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. 7 नवंबर 1969 को अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी रिलीज हुई लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बावजूद अमिताभ ने हार नहीं मानी और 1970 में बॉम्बे टॉकी फिल्म में काम किया लेकिन ये फिल्म भी सफल नहीं हो सकी फिर इसके बाद अमिताभ ने एक और फिल्म परवाना में काम किया किन्तु ये फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई।
Ratan Tata के सफलता की कहानी
इसके बाद उन्हें सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म आनंद में काम करने का मौका मिला ओर ये फिल्म काफी हिट रही. इसके लिए अमिताभ बच्चन को फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बैस्ट सपोर्टिंग एक्टर दिया गया. फिर धीरे धीरे वो फेमस होने लगे.
असल कामयाबी 13 फिल्मों के बाद 1973 में आई फिल्म जंजीर में मिली. इस फिल्म में उन्होंने अपना पहला लीड रोल निभाया था. ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा सफल फिल्म साबित हुई. इस फिल्म की मदद से अमिताभ बच्चन रातो रात सुपरस्टार बन गए ओर लोग उन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से पहचान ने लगे बस यहीं से अमिताभ बच्चन की फ़िल्मी करियर की सफलता शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक अदालत ओर अमर अकबर एंथनी जैसी कई सुपरस्टार हिट फिल्मों में काम किया.
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ