Banner

#yaadein2020

   असहनीय किन्तु सत्य: 2020; करें यादें साझा, जो छू ले सबका दिल 


इंदौर, मध्यप्रदेश। 2019 में चीन से फैले कोरोना वायरस ने 2020 के आते आते पूरी दुनिया में अपने पैर पसारकर रौब जमा लिया। इस वजह से साल 2020 एक या दो देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए असहज रहा है, जिसने हमें अच्छे और बुरे कई अनुभव और यादें दी हैं। ट्रूपल डॉट कॉम आपके लिए लेकर आ रहा है कैंपेन #yaadein2020 (यादें 2020), जो 29 नवंबर से प्लेटफॉर्म पर होगा। 

चैनल के को-फाउंडर अतुल मलिकराम बताते हैं कि काम काज में व्यस्तता के चलते, साथ ही कमाने की होड़ में भाग रहे लोगों की जिंदगी में अपने और अपनों के लिए समय जैसे खत्म ही हो गया था। लॉकडाउन ने हमें यह बताया कि सिर्फ पैसा ही जिंदगी में सब कुछ नहीं है, हमारे अपने भी हैं, जिनके साथ हमने सालों बाद एक लम्बा समय गुजारा। कितने ही लोग अपने घर से, अपने देश से दूर थे, और महीनों के लिए मौजूदा जगह पर किसी पंछी के से कैद होकर रह गए। न वर्तमान की स्थिति का पता, न ही भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा, सहमे से एकांत में कई दिन और फिर अच्छे समय का इन्तजार करते करते महीनों गुमसुम से गुजर गए। कैसे गुजरे? यह बताने वाले कई लोग भी नहीं हैं अब इस दुनिया में। 

पूरी दुनिया को हिला देने वाले साल 2020 ने हमें अच्छे बुरे अनगिनत अनुभव दिए हैं। महामारी का यह समय किसी के जीवन में खुशियां लेकर आया, तो किसी की जिंदगी को असहज कर दिया। किसी ने अपने पूरे परिवार को खो दिया। किसी को अपनों का चेहरा भी नसीब नहीं हुआ। किसी की नौकरी चली गई, तो किसी ने घर में रहकर काम करना सीखा। #yaadein2020 के माध्यम से आप अपने अनुभव या दर्द साझा कर सकते हैं। तो देर किस बात की, प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने अनुभव और सीख जरूर बयाँ करें। #yaadein2020 कैंपेन PR24x7 प्रायोजित किया जा रहा है। 

चैनल के बारे में 

ट्रूपल डॉट कॉम देश का तेजी से उभरता ऑनलाइन न्यूज कम व्यूज प्लेटफॉर्म है, जो जनता तथा प्रशासन को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। चैनल अपने दर्शकों के समक्ष खबरों के पीछे की सत्यता और सटीकता को तथ्यों के साथ उपलब्ध करने के लिए कार्यरत है।

#yaadein2020: A very beautiful poem by Ispreha Bailung

 

#yaadein2020 अपनी जिंदगी से साल 2020 Skip करना चाहते हैं ये लोग | Live people Review


#yaadein2020 Campaign:कैसा रहा साल 2020 और क्या हैं नए साल से उम्मीदें?



#yaadein2020 करें यादें साझा, जो छू ले सबका दिल | Press Release


#Yaadein2020 | कैसा रहा प्रिंसिपल का एक्सपीरिएंस | Dr. Akanksha Kapoor



#Yaadein2020: किसी ने सब गंवाया, किसी ने बहुत कुछ पाया | Public Review



#Yaadein2020 कैंपेन से जुड़ी दिलकश Singer Dhvani Bhanushali |



#Yaadein2020: गृहणियों के लिए कैसा रहा साल 2020



#Yaadein2020: जाने परिवहन चालक ने कैसे बिताया साल 2020



#Yaadein2020 खजुराहो में मिला PUBG का धाकड़ प्लेयर | Khajuraho | KIFF 2020



#Yaadein2020: सेंट्रल इंडिया की पहली SOUND HEALER Aarti Sinhaa Ji के साथ खास बातचीत | KIFF 2020



#Yaadein2020 इंसान को किसी भी सिचुएशन के लिए तैयार रहना चाहिए


 

#Yaadein2020: होटल इंडस्ट्री का कैसा बीता साल 2020



#Yaadien2020: रायपुर के अधिवक्ता ने की 2020 की यादें साँझा



#Yaadein2020: डॉक्टर्स के लिए कैसा रहा साल 2020 | Lockdown2020


#Yaadein2020: Indian Businessman के लिए कैसा रहा 2020


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ