Banner

Aasif Sheikh: ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में बने कव्वाल

Aasif Sheikh: ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में बने कव्वाल

Aasif Sheikh
Aasif Sheikh: ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में बने कव्वाल


एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने अपनी मजेदार कहानियों से हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है और अपने किरदारों की हास्यप्रद स्थितियों से उन्हें हंसा-हंसा कर लोट-पोट किया है। इस शो के आगामी एपिसोड में आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा कव्वाल बनेंगे और अनूठे एवं हास्यप्रद पलों से भरपूर यह कहानी दर्शकों को हंसायेगी और उनका जमकर मनोरंजन करेगी। इस मजेदार कहानी के बारे में बताते हुये आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘विभूति बाजार में अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल कर एक मच्छर को मार देता है। एक भिखारी विभूति के पास पहुंचता है और उसकी तारीफ करते हुये कहता है कि वह बिल्कुल एक कव्वाली सिंगर की तरह ताली बजाता है। वह विभूति को गाना गाने के लिये भी मना लेता है और बताता है कि किसी जमाने में वह एक मशहूर कव्वाल था। वह विभूति को कव्वाली की ट्रेनिंग देने की पेशकश करता है। विभूति भिखारी के इस ऑफर को ठुकरा देता है। घर वापस लौटने पर विभूति इस घटना के बारे में डेविड चा-चा (अनूप उपाध्याय) को बताता है, जिसे सुनकर चाचा उसे बताते हैं कि अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को कव्वाली बहुत पसंद है। इस बारे में पता चलने पर विभूति उसे इम्प्रेस करने की कोशिश में जुट जाता है। वह उस भिखारी से ट्रेनिंग लेने का फैसला करता है और टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम ज़ैदी) और सक्सेना (सानंद वर्मा) के साथ मिलकर एक टीम बनाता है।‘‘ 

Aasif Sheikh
Aasif Sheikh: ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में बने कव्वाल


आसिफ शेख, जोकि विभिन्न किरदारों को परदे पर बखूबी उतारने की अपनी काबिलियत और प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिये मशहूर हैं, इस नये किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस कहानी में मेरा किरदार विभिन्न तत्वों का एक फ्यूज़न है, जो हास्य से भरपूर है। शुरूआत में, लयबद्ध परफॉर्मेंस देने के लिये राग, लय और ताल के बीच सही संतुलन बनाने में मुझे काफी मुश्किल हुई। हालांकि, यूट्यूब पर एक-के-बाद-एक कव्वाली के ढेरों वीडियोज देखकर मैंने इस चुनौती पर जीत हासिल कर ली। इस प्रैक्टिस की वजह से मेरा परफॉर्मेंस काफी सुधर गया। मैं सेट पर परफेक्ट ‘महफिल‘ का निर्माण करने वाली टीम की तारीफ करना चाहूंगा, जिन्होंने सही लाइटिंग, परदों और म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स से महफिल में जान डाल दी। हमें ढेर सारे गानों की प्रैक्टिस और उनका रिहर्सल करने और म्यूकिल इंस्ट्रुमेंट्स जैसे कि हारमोनियम एवं तबला को बजाने में बहुत मजा आया। ताजगीपूर्ण और दिलचस्प कंटेंट से दर्शकों का मनोरंजन करना हमेशा से ही हमारी पहली प्राथमिकता रही है। हम मजेदार, अद्भुत और मनोरंजक किरदारों से अपने दर्शकों को बांध कर रखने में सफल रहे हैं।‘‘  


‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इस सप्ताह ‘कव्वाली नाइट‘ देखना न भूलें, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More: Hindi Tongue Twisters: Artists' Choice on Hindi Diwas

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ