MSCI के Global Standard Index में शामिल हुईं आरईसी(REC) और सुप्रीम इंडस्ट्रीज(Supreme Industries)
अमेरिकन फाइनेंस कंपनी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स(Global Standard Index) में बड़े बदलाव हुए हैं। ये बदलाव सिंतबर से प्रभावी होंगे। इसमें क्या बदलाव होना है, इसे लेकर इस महीने रिव्यू हुआ है औऱ एमएससीआई ने आज इसे लेकर कुछ खुलासा किया है। Global Index में शामिल होने या इससे निकलने पर शेयरों की खरीदारी या बिकवाली होने लगती है। कुछ शेयरों को शामिल होने को ब्रोकरेज सरप्राइज मान रहे हैं
अमेरिकन फाइनेंस कंपनी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स(Global Standard Index) में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC), एस्ट्रल (Astral) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) जैसे शेयर भी शामिल होंगे। एमएससीआई ने आज इस महीने के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स(Global Standard Index) रिव्यू का खुलासा कर दिया। यह इंडेक्स 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो जाएगा। इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स(Global Standard Index) में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) को भी शामिल किया गया है। वहीं इस इंडेक्स रिव्यू के दौरान कुछ शेयरों को झटका भी लगा है जैसे कि सीमेंट कंपनी एसीसी को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
- अंदर-बाहर होने से निवेश पर कितना होगा असर
Global Index में शामिल होने या इससे निकलने पर शेयरों की खरीदारी या बिकवाली होने लगती है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक एमएससीआई के इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स(Global Standard Index) में शामिल होने के बाद पीएफसी में 20.3 करोड़ डॉलर का निवेश और एचडीएफसी एएमसी में 15.3 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 20.4 करोड़ डॉलर, अशोक लीलैंड में 19.6 करोड़ डॉलर, कमिन्स इंडिया में 17.3 करोड़ डॉलर और एस्ट्रल में 17 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ एसीसी ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर हुआ है तो इससे करीब 9.2 करोड़ डॉलर का निवेश बाहर जा सकता है।
- इन शेयरों का इंडेक्स में शामिल होना सरप्राइज
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स(Global Standard Index) में कुछ शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो कुछ को निकाला जा रहा है। यह रूटीन है। हालांकि नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आरईसी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज का इस इंडेक्स में शामिल होना किसी सरप्राइज से कम नहीं है। रिसर्च फर्म का दावा है कि नवंबर 2023 के रिव्यू के लिए ये मजबूत दावेदार थे। नुवामा रिसर्च के मुताबिक यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि ये शेयर NOC (Number Of Companies) रूट के जरिए चुने गए हैं क्योंकि इस बार भारत को छह एनओसी स्लॉट मिले थे जो हाल-फिलहाल में सबसे अधिक स्लॉट में शुमार है।
साभार: मनीकंट्रोल
0 टिप्पणियाँ