कैम्ब्रिज में पढ़े कंप्यूटर वैज्ञानिक ने हाल ही में गूगल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की प्रगति ‘फुर्तीली’ टर्मिनेटर-शैली की किलिंग मशीनों की खतरनाक संभावनाएं लाती हैं.
एआई के गॉडफादर जेफ्री हिंटन का मानना है कि रोबोट सैनिक ‘बहुत डरावने’ होंगे और युद्ध की संभावना को और अधिक बढ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तकनीक को तेजी से विकसित करने में अपनी भूमिका का ‘पछतावा’ है. बता दें हिंटन, ने हाल ही में गूगल से इस्तीफा दे दिया था,
कैम्ब्रिज में पढ़े कंप्यूटर वैज्ञानिक ने आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर अपने काम से इंडस्ट्री में क्रांति ला दी, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की प्रगति ‘फुर्तीली’ टर्मिनेटर-शैली की किलिंग मशीनों की खतरनाक संभावनाएं लाती हैं.
Source: ZeeNews Hindi
0 टिप्पणियाँ