महाकाल मंंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जहां शीघ्र दर्शन के टिकट प्राप्त करने के लिए बनाए गए काउंटरों में वृद्धि की गई है
धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में लगातार दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है, जहां भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंच रहे हैं। इस बीच लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जहां शीघ्र दर्शन के टिकट प्राप्त करने के लिए बनाए गए काउंटरों में वृद्धि की गई है। श्रद्धालु यहां से ऑनलाइन टिकट बुक कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। टिकट लेने के बाद श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन की व्यवस्था मिल सकेगी। बता दें कि शीघ्र दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 250 रूपए की रसीद कटानी होती है, जिसके बाद श्रद्धालुओं को भगवान महाकालेश्वर के शीघ्र दर्शन प्राप्त होते हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या व उसी अनुसार सुविधा वृद्धि हेतु नए कॉउंटर खोले गए हैं। बड़ी संख्या में दर्शनार्थी प्रशासनिक कार्यालय के सामने वाले मार्ग से भी आते हैं उन्हें अभी घूमकर चार न. काउंटर पर जाना होता है। मन्दिर प्रशासक ने बताया कि, अब श्रद्धालू फैसिलिटी अर्थात गेट न.01 के पास बने कॉउंटर से तुरन्त न सिर्फ शीघ्र दर्शन की रसीद ही प्राप्त कर सकेंगें, बल्कि उन्हें प्रवेश भी वहीं से मिल जाएगा। मन्दिर के सन्माननीय पुजारी और पुरोहित गण के यजमान भी गेट न.04 के समीप बने कॉउंटर से 250 की शीघ्र दर्शन रसीद तुरन्त ही ऑनलाइन कंप्यूटर से प्रातः 6 बजे से ले सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ