Banner

दिल्ली में नाबालिग बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या का मामला पकड़ रहा तूल

दिल्ली के कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में नाबालिग बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। राहुल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें गाड़ी में ही बैठना पड़ा है। उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की। 

Tokyo Olympic : नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो फाइनल में बनाई अपनी जगह

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज परिवार से मुलाकात करेंगे। मंगलवार से घटना के विरोध में कुछ स्थानीय लोग श्मशान घाट के बाहर धरना देकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने कल घटना को लेकर ट्वीट कर कहा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की थी। सीएम ने ट्वीट कर कहा था, 'दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी दल हो सकते हैं एकजुट

क्या है पूरा मामला

दिल्ली कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में मासूम बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या कर परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर मंगलवार को बताया कि एक नाबालिग लड़की का उसके माता-पिता की सहमति के बिना रविवार रात ओल्ड नंगल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके से लिए सैंपल लिए। मां का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने मां के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

साभार: हिन्दुस्तान लाइव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ