Banner

Mumbai में भारी बारिश के बाद गिरी इमारत, 11 लोगों की मौत

मुंबईकरों के लिए बुधवार का दिन मायूसी भरा रहा, एक तरफ जहां दिनभर मूसलाधार बारिश के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं देर रात करीब 11 बजे मलाड के मालवणी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत अचानक ढह गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.


Baba Ka Dhaba: Restaurant बंद करके अपनी पुरानी जगह पहुंचे Kanta Prasad, जानिए क्या है वजह

हादसे के वक्त इमारत में मौजूद से 20 से ज्यादा लोग

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त 20 से ज्यादा लोग बिल्डिंग में मौजूद थे. घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 

अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंबई में जोन 11 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विशाल ठाकुर ने बताया, 'अब तक 15 लोगों सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें 5 बच्चों समेत महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

क्‍या आप जानते हैं? 'तेरा यार हूं मैं' के अंश सिन्‍हा असल जिंदगी में स्विमिंग में गोल्‍ड मेडलिस्‍ट हैं

आसपास की 2 इमारतों को भी हुआ नुकसान

बीएमसी (BMC) के अनुसार, इस घटना की वजह से पास की 2 अन्य आवासीय इमारतों को भी नुकसान हुआ है, जो अब खतरनाक स्थिति में हैं. प्रभावित इमारतों को खाली करा लिया गया है और इसमें रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

स्रोत-ZEENEWS

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

राजनीति  - जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीति में, पढ़िए राजनीतिक पार्टी से जुड़ी ताज़ा खबरें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ