Banner

Father’s Day Quotes in Hindi

 Father’s Day Quotes in Hindi



मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, 

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा 

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.


पापा मिले तो मिला प्यार, 

मेरे पापा मेरा संसार, 

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार 

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार


पापा का प्यार निराला है, 

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है, 

इस रिश्ते जैसा कोई और नही 

यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है.


मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, 

पापा किसी खुदा से कम नही 

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.


पापा ने ही तो सिखलाया, 

हर मुश्किल में बन कर साया 

जीवन जीना क्या होता है, 

जब दुनिया में कोई आया|


प्यारे पापा के प्यार भरे,

सीने से जो लग जाते हैं, 

सच कहती हूँ विश्वास करो, 

जीवन में सदा सुख पाते हैं


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है 

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है 

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है 

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है” 

फ़ादर्स डे की शुभ कामना !


एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए, 

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है। 

पिता सदा हमारा ध्यान रखते है, 

और निस्वार्थ प्यार करते हैं। 

फ़ादर्स डे के शुभ अवसर पर शुभ कामना !


हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, 

मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा. 

जब मे रुठ जाती हूँ, 

तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा. 

गुडिया हु मे पापा की, 

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा, 

Happy Fathers Day Papa


गर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना, 

आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी, 

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला 

हैप्पी फादर्स डे 2021


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ