Banner

दिल्‍ली में अनलॉक की नई गाइडलाइंस, जानिए कल से क्‍या-क्‍या खुलेगा

दिल्‍ली में अनलॉक का अगला चरण आम लोगों को खासी राहत देगा। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 5 बजे से कुछ ग‍तिविधियों को छोड़कर बाकी सब खुल जाएगा। स्‍कूल-कॉलेज, स्‍पॉ, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल जैसी जगहें अभी बंद रहेंगी।


सरकार अभी 'वेट ऐंड वॉच' की रणनीति अपनाने के मूड में है। एक हफ्ते तक मॉनिटर किया जाएगा। अगर केसेज बढ़ते हैं तो फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दिल्‍ली में 14 जून से क्‍या-क्‍या खुल जाएगा और क्‍या-क्‍या बंद रहेगा, आइए जानते हैं।

Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पहली बरसी पर उन्हें समर्पित कर शुरू की गई वेबसाइट

दिल्‍ली में क्‍या-क्‍या बंद रहेगा?

  • सारे स्‍कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।
  • किसी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।
  • स्विमिंग पूल
  • स्टेडियम
  • स्‍पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • सिनेमा हॉल और थियेटर
  • एंटरटेनमेंट पार्क
  • बैंक्वेट हॉल
  • ऑडिटोरियम
  • स्‍पॉ और जिम,
  • पब्लिक पार्क, गार्डन

चिराग पासवान को डैमेज तो बहाना है, नीतीश कुमार का असली निशाना कहां है?

दिल्‍ली में कल से 'सबकुछ' खुल जाएगा, देखें अनलॉक पर सरकार का पूरा आदेशकहां-कहां थोड़ी छूट मिलेगी?

  • सरकारी दफ्तरों में पिछले हफ्ते वाली व्‍यवस्‍था ही लागू रहेगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों में 100% अटेंडेंस।
  • प्राइवेट ऑफिसेज में 50% स्‍टाफ के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम होगा।
  • बाजारा, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं।
  • धर्मस्‍थल खुलेंगे मगर श्रद्धालुओं के आने की इजाजत नहीं।
  • रेस्‍तरां 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खुल सकते हैं।
  • शादियां केवल कोर्ट या घरों में हो पाएंगी। अधिकतम 20 लोग।
  • अंतिम संस्‍कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • दिल्‍ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलती रहेगी।
  • ऑटो-कैब में अधिकतम 2 यात्री ही बैठ सकेंगे।

पिछले हफ्ते, दिल्‍ली में बाजारों और मॉल को वैकल्पिक दिनों (ऑड-ईवन के आधार पर) खोलने की अनुमति दी गई थी। उससे पहले, अनलॉक की शुरुआत निर्माण और निर्माण/कारखानों को खोलकर की गई थी। कोविड के मामलों में उछाल को देखते हुए 19 अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।

स्रोत-नवभारत टाइम्स 

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

राजनीति  जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीति मेंपढ़िए राजनीतिक पार्टी से जुड़ी ताज़ा खबरें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ