Banner

AIIMS Director : वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है, मालूम नहीं वैक्सीन कितनी सुरक्षित, सतर्क रहने की जरूरत है

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria) ने कहा कि वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के बाद भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना जरूरी है. रणदीप गुलेरिया का यह बयान अमेरिका के ‘सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ (CDC) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है.



गुलेरिया ने कहा कि वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि वैक्सीन बदलते वेरिएंट से लोगों की कितनी सुरक्षा कर सकती है. अमेरिका के CDC ने कल कहा था कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है, उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. सीडीसी द्वारा गुरुवार को यह घोषणा करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकारों के सामने बिना मास्क पहने पहुंचे थे.

महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रमन ने गांगुली-द्रविड़ को लिखा पत्र, हो सकता है विवाद

‘दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित होने का खतरा कम’

बाइडेन ने इस दौरान कहा था कि मुझे लगता है कि यह बड़ी कामयाबी है. बहुत बड़ा दिन है. ज्यादा से ज्यादा अमेरिकियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की हमारी सफलता से यह संभव हुआ है. सीडीसी के नए दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बहुत ही कम है.

हालांकि डॉ गुलेरिया ने कहा, ‘भारत में इस तरह की घोषणा करना अभी बहुत जल्दबाजी होगा. मुझे लगता है कि तब तक सतर्क रहने की जरूरत है जब तक हमारे पास इससे संबंधित और ज्यादा डेटा उपलब्ध नहीं हो जाते. गुलेरिया ने कहा कि यह वायरस म्यूटेट होता रहता है, इसलिए हम फिलहाल यह नहीं कह सकते कि कोरोना की वैक्सीन इस वायरस पर कितनी असरदार होगी.

CM Kejriwal: माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च उठाएगी सरकार

‘मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग वैक्सीनेशन के बाद भी जरूरी’

उन्होंने कहा कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहतर है क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वायरस का वेरिएंट कौन सा है, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आपकी वायरस के हर वेरिएंट से रक्षा करेगा.

एक्सपर्ट ने कहा, ‘हो सकता है कि सीडीसी ने यह घोषणा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की हो क्योंकि अमेरिका में लोगों के अंदर वैक्सीन लगवाने को लेकर डर और हिचकिचाहट अभी भी है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स ने CDC की इस घोषणा को, अमेरिका में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की सरकार की मंशा से भी जोड़ा है.

स्रोत-TV9 Hindi News

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ