Banner

एचपी डीएलएड 2021 (HP D.El.Ed. 2021) : आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन यानी कि HPBOSE के द्वारा जल्द ही डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। HP D.El.Ed 2021 एडमिशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आप HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpbose.org पर जाकर अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। प्रतिवर्ष हिमाचल के कॉलेज में डिप्लोमा ऑफ़ एलेमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है। एचपी डीएलएड 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। लिखित परीक्षा के बाद ही उम्मीदवारों को राज्य के कॉलेज में दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में एडमिशन दिया जायेगा। HP D.El.Ed. 2021 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारा यह लेख पूरा पढ़ सकते हैं।


भारत की टॉप 10 पीआर एजेंसी

एचपी डीएलएड 2021 (HP D.El.Ed. 2021)

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश डीएलएड प्रवेश परीक्षा देने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10+2 पास होना चाहिए। जिन छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में सफलता प्राप्त की है उनको कॉउंसलिंग चरण में शामिल होना होगा। उम्मीदवार कॉउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी हमारे पेज से या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश डीएलएड 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी सारिणी देख सकते हैं।

डीएलएड दो वर्ष का फुल टाइम रेगुलर टीचर ट्रेनिंग कोर्स है। इस कोर्स में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। हिमाचल प्रदेश डीएलएड 2021 में आवेदन करने से पहले अपनी शैक्षिक योग्यत अवश्य जांच लें।


शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को 10 + 2 या इसके बराबर होना चाहिए।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 45% अंक होने चाहिए।

उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।


आयु सीमा 

उम्मीदवार को 18 वर्ष से 32 वर्ष आयु तक होना चाहिए।

एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल की ऊपरी आयु छूट दी जाएगी।

एचपी डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2021

Hemant Soren- बेहतर होता कि PM “काम की बात” भी करते और सुनते

एचपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ओर से आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक छात्र जो भी डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpbose.org पर जाकर भर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

एचपी डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 में आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को अनिवार्य रूप से निर्धारित की गयी फीस जमा करनी होगी, बिना आवेदन शुल्क जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। आप आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते है।


सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एचपी डीएलएड एडमिट कार्ड 2021

हिमाचल प्रदेश डीएलएड 2021 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया जायेगा जिन्होंने आवेदन शुल्क का पूर्ण भुगतान किया होगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpbose.org पर जारी किये जायेंगे जहाँ से छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है इसलिए उम्मीदवार जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ।


एचपी डीएलएड एग्जाम पैटर्न 2021

इच्छुक उम्मीदवारों ने एचपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तैयारी अभी से शुरु कर दी होगी और उम्मीदवार अभी अपने हिसाब से पढ़ रहे होंगे। यहां आपको हिमाचल प्रदेश डीएलएड 2021 परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाएंगे। हर विषय से 25 प्रश्न आएंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। उम्मीदवारों को बता दें की परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। नीचे आप कौन-सा विषय कितने अंक का आएगा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


कुल अंक – 100

विषय – हिंदी

अंक – 25

विषय – अंग्रेजी

अंक – 25

विषय – गणित

अंक – 25

विषय – सामान्य ज्ञान

अंक – 25

एचपी डीएलएड रिजल्ट 2021

एचपी डीएलएड 2021 परीक्षा आयोजित होने के कुछ दिनों बाद परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpbose.org पर जाकर जाँच सकेंगे। परिणाम लिखित परीक्षा के आधार पर घोषित किया जाएगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको राज्य के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा।


एचपी डीएलएड 2021 सीट विवरण

सरकारी डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग)

DIET का नाम सीटों की संख्या 

डाइट- बिलासपुर (जुखाला) 75

डाइट-चम्बा (सारू) 100

डाइट- (गौना करौर) 75

डाइट – काँगड़ा (धर्मशाला) 100

डाइट -किन्नौर (recong-peo) 25

डाइट -कुल्लू (जरद) 100

डाइट -लाहौल और स्पीति (ठंडी) 25

डाइट -मंडी 100

डाइट -शिमला (शमलाघाट) 100

डाइट -सिरमौर (नाहन) 100

डाइट -उना (दलहन) 25

डाइट – सोलन 75

कुल 900

Mothers Day Quotes in Hindi – मदर डे कोट्स

प्राइवेट संस्थान के लिए

प्राइवेट DIET का नाम सीटों की संख्या

शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (हमीरपुर) 50

डी.डी.एम साई इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (कल्लर, नडुअन, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर) 50

शिमला कॉलेज ऑफ एजुकेशन (शीतल कुंज कमला नगर संजौली शिमला ) 100

जय भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन (लोहारिन, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर) 50

हमीरपुर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (राम नगर, डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर) 50

एसवीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तर्कवारी (भोरंज) 50

त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, थीन (जोल सपार) जिला .हमीरपुर 50

राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चोरब (भोटा) हमीरपुर 50

आर. सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनोट, पीओ अधवानी (देहरा) जिला कांगड़ा। 50

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर विमेन घुरारी, जिला कांगड़ा (केवल लड़कियों के लिए) 100

जियान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक एजुकेशन, राजोल जिला कांगड़ा 50

क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, काठगढ़ रोड चनौर, इंदोरा, जिला 50

केलबी देव कॉलेज केवल लड़कियों के लिए (पालमपुर) 50

कुल्लू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोगना जिला, कुल्लू कांगड़ा 50

रामेश्वरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सकाराबाई, कुल्लू, जिला कुल्लू। 100

अभिलाषी जेबीटी प्रशिक्षण संस्थान, नेर-चौक जिला, मंडी 50

कृष्ण शिक्षा केंद्र, नेरचौक, जिला, मंडी 50

विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन भंगरोटू, जिला, मंडी 50

जागृति टीचर ट्रेनिंग कॉलेज देवधर, मंडी, जिला मंडी 50

ब्लूम्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, (कोट) सुंदरनगर, जिला, मंडी 50

भारतीय शिक्षा संस्थान, हरिदेवी, घनाहट्टी, जिला शिमला 50

सेंट बेड्स कॉलेज, शिमला जिला (केवल लड़कियों के लिए) 50

शांति इलैया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग, रामपुर केँथल वाया तोतु, शिमला (केवल लड़कियों के लिए) 50

एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ओगली, कला अंब, जिला सिरमौर 50

बाबा किरपाल दास (BKD) कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमन, पांवटा साहिब, जिला। सिरमौर (केवल लड़कियों के लिए) 50

वैद शंकर लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी, जिला सोलन 50

शिक्षा भारती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च, समूर खुर्द, जिला ऊना 50

शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कैलाश नगर, नखरो, जिला ऊना। 50

कुल 1550

पूर्ण कुल सीटें (900 + 1550) 2450

स्रोत-aglasem

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ