Banner

SA v PAK : पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का बल्ला, देखते रह गए टेंबा बावूमा

SA v PAK : मेजबान दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे रविवार को जोहांसबर्ग में खेला गया। इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 17 रन से बाजी मारी। फिलहाल तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।





हाइलाइट्स:

  • टेंबा बावूमा का जब बल्ला टूटा उस समय वह 6 रन बनाकर खेल रहे थे
  • फहीम अशरफ ने अपने 9 ओवर के कोटे में 62 रन खर्च कर एक विकेट लिए
  • दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच निर्णायक वनडे बुधवार को खेला जाएगा
नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका ने जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan 2nd ODI) को 17 रन सेहराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मेजबान टीम की ओर से रखे गए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) के 193 रन के बूते 7 विकेट पर 324 रन ही बना सकी और 17 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने ऐसी एक गेंद फेंकी जिसपर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा (Temba Bavuma) का बल्ला टूट गया। दरअसल ये सब हुआ दक्षिण अफ्रीकी पारी के 16वें ओवर के दौरान। अशरफ की चौथी गेंद को बावूमा डिफेंस करना चाह रहे थे लेकिन गेंद इतनी तेज थी की उनके बल्ले का पिछला हिस्सा टूटकर गिर गया।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बावूमा का जब बल्ला टूटा उस समय वह 6 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने दूसरा बल्ला मंगवाया। दूसरे बल्ले से बावूमा ने 86 रन बनाए। वह 102 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके लगाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (#QuintondeKock) ने 80 रन की पारी खेली वहीं रासी वान डेर डुसन 60 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर (David Miller) 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। फहीम अशरफ ने 9 ओवर में 62 खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 7 अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ