अनुपम खेर इस वक्त ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। देश इस वक्त कोरोना की चपेट से बुरी तरह बेहाल है और अब सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कहने लगे हैं। जहां चारों ओर से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं, वहीं अब अनुपम खेर उन्हें सपोर्ट करने की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
रविंद्र जडेजा की वजह से मिली हार के बावजूद खुश हैं विराट कोहली
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उठते हाहाकार पर अब लोगों ने नरेन्द्र मोदी की आलोचना शुरू कर दी है। ऐसा ही एक ट्वीट जर्नलिस्ट शेखर गुप्त ने भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में देश के इस हालात और चरमराती व्यवस्था पर अफसोस जताया।
अब अनुपम खेर ने ट्वीट कर इन्हें लंबा-चौड़ा जवाब दिया, जिसके बाद वह खुद ही ट्रोल होने लगे हैं। अनुपम खेर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, 'आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है, वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!'
दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स को हराया, वॉर्नर का शॉर्ट रन सनराइजर्स हैदराबाद को पड़ा भारी
अनुपम खेर ने ट्वीट किया और गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। लोगों ने जमकर अनुपम खेर को ट्रोल किया है। किसी ने कहा- बेशर्म अनुपम खेर ने जब आपने बाल खोए तभी उन्होंने अपना ब्रेन भी खो दिया।
यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी अनुपम खेर कई मौकों पर प्रधानमंत्री के सपोर्ट में खुलकर बोलते रहे हैं। इतना ही नहीं, जब बात अनुपम खेर की तारीफ की होती है तब मोदी भी पीछे नहीं रहते। अनुपम खेर ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब लिखी थी। इस किताब का नाम Your Best Day Is Today है। उनकी इस किताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुपम खेर की किताब पर अपना रिऐक्शन दिया है।
हाय महंगाई: पेट्रोल में हुई 6 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी
पीएम मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर अनुपम खेर की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने लिखा था, 'किताब की शुरुआत में ही आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है। आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से आप और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।'
स्रोत-नवभारत टाइम्स
आपका troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ