Banner

रविंद्र जडेजा की वजह से मिली हार के बावजूद खुश हैं विराट कोहली

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आल राउंडर रविंद्र जडेजा की अंतिम ओवर की शानदार बल्लेबाजी से हार गयी लेकिन भारतीय कप्तान को इससे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उनकी निगाहें इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हैं। बल्कि कोहली भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी के चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी से काफी खुश दिखे।


दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स को हराया, वॉर्नर का शॉर्ट रन सनराइजर्स हैदराबाद को पड़ा भारी

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘ जडेजा की काबिलियत हर कोई देख सकता है। मैं उन्हें बल्ले और गेंद और मैदान पर प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुश हूं।’

उन्होंने कहा, ‘दो महीनों के बाद वह भारतीय टीम के लिए खेलेंगे और आपके मुख्य ऑलराउंडर को बल्ले से अच्छा करते हुए देखना हमेशा सुखद होता है। जब वह अच्छा खेलते हैं और आत्मविश्वास से भरे होते हैं तो इससे कई मौके मिलते हैं।’

RR vs KKR: जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता को छह विकेट से दी मात

चेन्नई की टीम अंतिम ओवर से पहले चार विकेट पर 154 रन के स्कोर पर थी लेकिन जडेजा ने हर्षल के अंतिम ओवर में लगातार चार से कुल पांच छक्के जड़कर 37 रन जोड़े। कोहली ने कहा, ‘हर्षल ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उसका समर्थन करते रहेंगे। हम उसे जिम्मेदारी देंगे, उसने जमे हुए दोनों बल्लेबाजों को आउट किया।’

स्रोत-नवभारत टाइम्स 

आपका troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ