Banner

Bengal Election: पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से की मतदान की अपील

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में छठे चरण का चुनाव शुरू हो गया है. इस चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं और एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.


Bengal Election:ममता बनर्जी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को ठहराया दोषी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल चुनाव का आज छठा चरण है. आज मतदाता एक नई विधानसभा का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे. ”


Multiple Platforms पर देख सकेंगे ईद पर रिलीज के लिए शेड्यूल सलमान खान की राधे

चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि इस चरण में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. वहीं इस फेज के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य हैं. इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. 

स्रोत-TV9 Hindi

आपका troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ