Banner

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टप्‍पू की शायरी सुन 'बबीता जी' ने कर दिया ऐसा कमेंट, देंखे VIDEO

 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Raj Anadkat, Tappu : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के बेटे टप्‍पू का किरदार राज अनादकट (Raj Anadkat) निभा रहे है. पहले यह रोल भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) निभाते थे. राज इस शो में साल 2017 से है और इसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. इस बीच राज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता का कमेंट लोगों को ध्‍यान खींच रहा है.
हाल ही में राज ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक शायरी सुनाते नजर आए थे. वह कहते हैं,' हमें तो गाड़ियों ने रोका, लोगों में कहां दम था, यहां से रास्‍ता खाली नजर आ रहा था, आगे गया तो जाम था...' मुनमुन दत्‍ता कभी भी राज की टांग खिंचाई करने और तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ती. उन्‍होंने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,' शायरी, बैकग्राउंड स्कोर और आपका पागलपन.' इसके साथ उन्‍होंने आग और हंसने वाला इमोजी शेयर किया है.




राज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस दोनों के बीच हुई बातचीत को भी खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें बताया गया था कि राज और मुनमुन एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल राज की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वह शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के साथ रेस्टोरेंट में दिखे थे. वे दोनों चॉकलेट ब्राउनी खाते दिखे थे. डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी थी, लेकिन दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. राज सिंगल हैं.
राज अनादकट ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में काम किया था, जब वो 15 साल के थे. इस सीरीज में राज ने कौरवों के 100 भाइयों में से एक भाई बने थे. उन्होंने स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'वह ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार नहीं था, लेकिन मैंने कौरवों के 100 भाई में 3 तीसरे नंबर के भाई का किरदार निभाया था.'
राज ने शुरू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल के लिए ऑडिशन दिया था, न कि टप्पू के किरदार के लिए. राज अनादकट ने कोईमोई को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया था कि, उनका परिवार शुरुआत से ही इस शो का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि वह शो में एक कैमियो के लिए ऑडिशन के लिए शो के सेट पर गये थे. इस दौरान पहली बार उन्‍होंने दिशा वकानी (दयाबेन का किरदार) सहित शो के अन्‍य कलाकारों को देखा था.

साभार - Prabhat Khabar

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ