Banner

टीवी अभिनेत्रियां दे रहीं हैं इस नवरात्रि और भी स्टाइलिश बनने के टिप्स!

टीवी अभिनेत्रियां दे रहीं हैं इस नवरात्रि और भी स्टाइलिश बनने के टिप्स!

And Tv


देशभर में नवरात्रि के उत्सव की धूम है। तड़क-भड़क वाले कपड़े पहनकर गरबा के गानों पर थिरकने और अपने सबसे खूबसूरत लुक में रहने का रोमांच निश्चित रूप से चुनौती दे सकता है। इसलिये एण्डटीवी की अभिनेत्रियां त्यौहार के लिये अपने वार्डरोब्स की झलक दिखा रही हैं और नवरात्रि में आपके स्टाइल में चार-चांद लगाने के लिये कुछ उपाय बता रही हैं। इन अभिनेत्रियों में शामिल हैं मनीषा अरोड़ा (महुआ, ‘दूसरी माँ’), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। ‘दूसरी माँ‘ में महुआ बनीं मनीषा अरोड़ा ने बताया, ‘‘मेरे हिसाब से चनिया चोली जैसे भारतीय परिधान अपने डांस मूव्स दिखाने के लिये सबसे बढ़िया होते हैं। आउटफिट में मिरर वर्क होने से ड्रेस और पूरा लुक ही बेहतरीन हो जाता है और इसलिये नवरात्रि के लिये वह सबसे अच्छी पसंद है। मेरी राय में स्टाइल वाले इंडो-वेस्टर्न कपड़े मेरी शख्सियत की शान बढ़ाते हैं और एक खास खूबसूरती देते हैं। इसके अलावा, फ्यूजन का यह स्टाइल कपड़ों के विभिन्न स्टाइल्स के साथ मिलाने और प्रयोग करने की असीम संभावनाएं देता है। इस साल मैं बेहतर और खुश दिखने के लिये एक शानदार शरारा के साथ स्टाइलिश हाल्टर या टर्टलनेक क्राॅप टाॅप की जोड़ी बनाने की सोच रही हूँ। इसके अलावा, कुर्ते के साथ धोती के स्टाइल वाले पजामे पहनने से न सिर्फ आप बेहतरीन दिखते हैं, बल्कि आराम भी मिलता है। इसमें भारी लहंगे या साड़ियों जैसी असुविधा नहीं होती है।’’

And Tv


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश बनीं गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘नवरात्रि के रंगों की श्रृंखला को लेकर मैं पूरे नौ दिन के लिये एक कलर कोड रखती हूँ। रिवाजों, उपवास और त्यौहार के जोश के साथ मैं किसी तरह खुद को हर दिन एक खास रंग से सजाने के लिये वक्त निकाल ही लेती हूँ। डांडिया नाइट के दौरान मैं स्टाइल के साथ पारंपरिक भव्यता दिखाने के लिए बेताब रहती हूँ। मेरा मानना है कि इस सदाबहार लुक को बनाते वक्त सही कपड़े और रंगों के ट्रेंडिंग काॅम्बिनेशन चुनना जरूरी होता है। चाहे पेचीदा मिरर लुक वाली घाघरा चोली हो या एक साधारण काला या सफेद कुर्ता, जिसके साथ बांधनी का दुपट्टा या कमर पट्टा हो, मैं त्यौहार का बढ़िया माहौल बनाने की कोशिश करती हूँ। इस सीजन में अपने कपड़ों के साथ प्रयोग करना मुझे सचमुच पसंद है। मुझे यह भी लगता है कि अपने कपड़ों के साथ सोच-समझकर एसेसरीज पहनने से मेरा लुक बेहतर हो सकता है। मैं झुमका, चूड़ियाँ और नेकलेस समेत अपनी पारंपरिक ज्वैलरी को अपने कपड़ों का पूरक बनाने की सोच रही हूँ। यह अपने कलेक्शन को मिक्स और मैच करने के लिये मेरा सबसे बढ़िया वक्त होता है, ताकि मैं ज्यादा आकर्षक दिखूं।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘गरबा ड्रेस के पीछे मूल विचार खुद को तड़क-भड़क वाला और रंग-बिरंगा बनाने का होता है। निजी तौर पर मेरे किरदार अंूगरी और मेरे लिये भी पारंपरिक चनिया चोली सदाबहार और पुरानी पसंद है। इस वेश-भूषा में एक चमकीले स्कर्ट की जोड़ी मिलते-जुलते रंग वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ बनाई जाती है और यह सभी कपड़े चटकीले रंगों और असली एम्ब्राॅइडरी से सजे होते हैं। मांग का टीका, खनखनाती चूड़ियाँ और नेकलेस, झुमके इस लुक को पूरा करते हैं और मेकअप का टच भी देते हैं। बाद में पटोला साड़ियों पर मेरी खास रुचि जागी। पेचीदा बुनाई वाली यह रेशमी साड़ियाँ कई सारे रंगों और आकर्षक पैटन्र्स में आती हैं। अगर इन्हें गुजराती शैली में पहना जाए, तो आप खूबसूरती के साथ इठलाने और चलने के लिये तैयार हो जाते हैं। मेरा यकीन मानिये, नवरात्रि का परफेक्ट आउटफिट आपके लिये डांस, खुशी और यादों से चमकती उस रात का टिकट होता है, जो जीवनभर संजोकर रखी जाती है। तो डांडिया नाइट्स का मजा लीजिये और आप सभी को एक सुखद नवरात्रि की शुभकामनाएं!’’


देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार  सिर्फ एण्डटीवी पर!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ