Banner

Ganpati Bappa Morya: टीवी सितारों के घर हुआ बप्पा का आगमन!

 गणपति बप्पा मोरया! टीवी सितारों के घर हुआ बप्पा का आगमन!

Ganpatti Bappa Morya
Ganpatti Bappa Morya: टीवी सितारों के घर हुआ बप्पा का आगमन!


गणोशोत्सव आने के साथ ही माहौल रोमांच से भर जाता है और लोग अपने प्यारे भगवान का स्वागत करने के लिये तरह-तरह की तैयारियों में जुट जाते हैं। यह जीवंत उत्सव और आध्यात्मिक भक्ति का समय होता है। टेलीविजन के लोकप्रिय कलाकार गणेश जी से समृद्धि और सौभाग्य का आर्शीवाद पाने के लिये उन्हें अपने घर लाने के लिये तैयार हैं और बप्पा के लिये अपने दिल की भावनाएं, प्रेम और समर्पण के बारे में बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- नेहा जोशी (‘दूसरी माँ’ की यशोदा), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी)। ‘दूसरी माँ‘ की यशोदा, यानि नेहा जोशी ने बताया, ‘‘गणपति बप्पा हर साल अपनी मौजूदगी से हमारे खानदानी घर की शोभा बढ़ाते हैं। यह दिन बड़ा महत्वपूर्ण होता है और हमारे पूरे परिवार को एकजुट करता है। हालांकि, मेरे पैरेंट्स और मैंने हाल ही में अपने नासिक के घर में बप्पा को आधे दिन के लिये रखने की परंपरा शुरू की है। इस विशेष अवसर की तैयारी पंद्रह दिन पहले शुरू हुई थी, जिसमें मेरे पिता ने रचनात्मक पहलुओं को देखा, जबकि माँ ने रसोईघर संभाला। आज हम सभी ने सुबह जल्दी उठकर गणेश जी की स्थापना और आरती की। मेहमान आने लगे हैं और परंपरा के अनुसार, हम लगभग 100-150 रिश्तेदारों और दोस्तों की मेजबानी करेंगे। हम बप्पा और अपने प्यारे मेहमानों के लिये बड़ी मेहनत से पारंपरिक मराठी व्यंजन बनाते हैं। मेरा दिल रोमांच और खुशी से भर जाता है। गणपति बप्पा से मैं प्रार्थना करती हूँ कि मेरी सेहत और खुशियाँ बनी रहें। सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देती हूँ!’’

Ganpatti Bappa Morya
Ganpatti Bappa Morya: टीवी सितारों के घर हुआ बप्पा का आगमन!


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश, यानि गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘गणेश चतुर्थी का उत्सुकता से इंतजार किया जाता है और यह हमारी वार्षिक परंपरा है। यह भगवान गणेश को अपने घर लाने का मेरा चैथा साल है और मैं इस त्यौहार को ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के अपने नये परिवार के साथ मनाने को लेकर बहुत खुश हूँ। मैं पारंपरिक कपड़े पहनूंगी और ढोलताशे की प्यारी धुनों से बप्पा का स्वागत करूंगी। इस बार की मूर्ति पिछले साल से थोड़ी बड़ी है और मैंने प्रसाद के रूप तरह-तरह के मोदक और लड्डू बनाये हैं। हमारा पांडाल साधारण, लेकिन खूबसूरत और इको- फ्रैंडली है। मुझे इस त्यौहार का अपनापन और एकजुटता बहुत पसंद है, चेहरों पर खुशी देखना और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करना अच्छा लगता है। गणपति बप्पा मोरया!’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी, यानि रोहिताश्व गौड़ ने बताया, ‘‘गणपति बप्पा हमारे घर को भरपूर खुशियों और सकारात्मकता से भर देते हैं- मेरा अटूट उत्साह उस समय चरम पर होता है, जब मैं भगवान गणेश की अलौकिक प्रतिमा को देखता हूँ। हम पिछले दस दिनों से काफी तैयारियाँ कर रहे हैं। इस साल बप्पा को मेरी बेटी घर लाई है, ताकि मेरा ध्यान ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शूटिंग के अपने काम से न हटे। मैं आभारी हूँ कि मेरे बच्चे अटूट आस्था रखते हैं और भक्तिभाव से पूजा करते हैं। हमने आज सुबह स्थापना आरती की और मेरी पत्नी ने छप्पनभोग बनाया था। हमारे पारंपरिक चढ़ावे में दुर्वा, मोदक, गुड़, नारियल, लाल फूल, लाल चंदन और कपूर होता है। मेरे घर में परिवार के लोग और दोस्त बप्पा के दर्शन करने आते हैं और बप्पा की सेवादारी में अद्भुत आनंद मिलता है। मैं अपने पास मौजूद हर चीज का श्रेय बप्पा के आशीर्वाद को देता हूँ और अपने प्रियजनों की सेहत और खुशी के लिये प्रार्थना करता हूँ।’’

Ganpatti Bappa Morya
Ganpatti Bappa Morya: टीवी सितारों के घर हुआ बप्पा का आगमन!


अपने पसंदीदा कलाकारों को देखिये, ‘दूसरी माँ’ में रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More: Aayudh Bhanushali: एण्डटीवी के 'दूसरी मां' में कृष्णा के आदर्श किरदार में अभिनय कौशल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ