Exciting Week on &TV: रहस्यमय कहानियों से भरपूर एक मनोहारी सप्ताह

Exciting Week on &TV: रहस्यमय कहानियों से भरपूर एक मनोहारी सप्ताह

Exciting Week on &TV
Exciting Week on &TV: रहस्यमय कहानियों से भरपूर एक मनोहारी सप्ताह

एण्डटीवी के शोज में इस सप्ताह नया ड्रामा देखने को मिलेगा, जब ‘दूसरी माँ‘ में कृष्णा को गिरफ्तार करने पुलिस अधिकारी आयेंगे, और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह को सस्पेंड कर दिया जायेगा तथा ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति को मॉडर्न कॉलोनी से बाहर निकाल दिया जायेगा। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्णा ने कहा, ”कृष्णा (आयुध भानुशाली) के भुट्टा शॉप को बढ़ाने में उसकी मदद करने के लिये, यशोदा (नेहा जोशी) मसालों का एक खास मिश्रण तैयार करती है। हालाँकि, भुट्टा खाने के बाद दो ग्राहक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जिससे एक नई मुसीबत खड़ी हो जाती है। उनकी भलाई के लिये चिंतित, मालती (अनीता प्रधान) और सुरेश (सुनील दत्त) फौरन अस्पताल पहुँचते हैं। इस आपा-धापी के बीच आस्था (आद्विका शर्मा) कामिनी (प्रीति सहाय) को बताती है कि उसने सबसे छिपाकर मसाले में चूहा मारने की दवा मिला दी थी। स्थिति उस समय और बिगड़ जाती है, जब पुलिस कृष्णा को गिरफ्तार करने आती है। लेकिन यशोदा हिम्मत दिखाते हुये उनसे कहती है कि कृष्णा के बजाय उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिये, क्योंकि वह मसाला उसने तैयार किया था। यशोदा के इस बलिदान से सभी हैरान रह जाते हैं और आखिरकार आस्था अपना गुनाह कबूल करते हुये कहती है कि उसने मसाले में जहर मिलाया था और उसकी यह बात सुनकर सभी चैंक जाते हैं। हालांँकि, मालती को शक है कि इस पूरे कांड के पीछे कामिनी का हाथ है और गुस्से में वह उसे थप्पड़ जड़ देती है और उससे अपना जुर्म स्वीकार करने के लिये कहती है।“


Exciting Week on &TV
Exciting Week on &TV: रहस्यमय कहानियों से भरपूर एक मनोहारी सप्ताह


एण्डटीवी के हप्पू की उलटन पलटन की कहानी के बारे में कटोरी अम्मा ने बताया, ”हप्पू (योगेश त्रिपाठी) उस समय निराशा के कगार पर पहुँच जाता है, जब उसकी पत्नी राजेश (गीतांजली मिश्रा) और बच्चे एचसीआर (ऋतिक, चमची और रणबीर) लगातार उसका मजाक उड़ाते हैं कि उसे लंबे समय से अटका प्रमोशन अभी तक नहीं मिला। उनकी बातों से दुखी होकर हप्पू अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का कठोर फैसला करता है। वह कमिश्नर के ऑफिस जाता है और इस्तीफा देने की इच्छा जताता है, लेकिन उसे पता नहीं है कि आगे क्या-क्या होने वाला है। कमिश्नर (किशोर भानुशाली) का ऐसा डिमोशन हुआ है कि वह कॉन्स्टेबल बन गया है, जबकि मनोहर प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बन चुका है। आश्चर्यजनक तरीके से, हप्पू की नियुक्ति नये कमिश्नर के रूप में हो गई है। अपने नये पद से बेहद खुश हप्पू मजे करने लगता है। इस बीच, राजेश और बच्चे अपनी बढ़ी हुई इज्जत पर इतराते हैं और कमिश्नर के परिवार का होने के नाते दूसरों को छोटा समझने लगते हैं। हप्पू भी अपनी नई ताकत का इस्तेमाल करता है और पुराने कमिश्नर को सताने लगता है। हालाँकि हालात एक नया मोड़ लेती हैं, जब हप्पू की बेटी कैट (गज़ल सूद) एक मंत्री के बेटे को जोरदार तमाचा जड़ देती है। इस पर हप्पू को सस्पेंड कर दिया जाता है और एक बार फिर उसे निराशा हाथ लगती है।’’ एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैं की कहानी के बारे में अंगूरी ने बताया, ‘‘एक लॉटरी ड्रॉ में अच्छी किस्मत के चलते तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को मॉडर्न कॉलोनी का स्पेशल कलेक्टर चुन लिया जाता है। इस नये पद का जश्न मनाने के लिये अनीता (विदिषा श्रीवास्तव) उसे और उसकी पत्नी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को अपने घर लंच पर बुलाती है। हालाँकि इस सत्कार की बात पर विभूति (आसिफ शेख) को तिवारी से जलन होने लगती है। जब तिवारी और अंगूरी लंच के लिये आते हैं, जब विभूति इसे बदला लेने का मौका बना लेता है और चुपके से तिवारी के खाने में खूब सारी लाल मिर्च डाल देता है। इसके बाद तिवारी और विभूति में तीखी बहस होती है और विभूति तिवारी को जोरदार थप्पड़ रसीद कर देता है। गुस्से से लाल तिवारी अपने वकील के साथ मिलकर माँग करता है कि विभूति उसके ऑफिस आकर मिले। अनीता और विभूति भी तुरंत सक्केना (सानंद वर्मा) को अपना कानूनी प्रतिनिधि बना लेते हैं। वे सक्सेना को तिवारी के सामने अपना केस रखने के लिये कहते हैं और तिवारी आखिरकार विभूति को कॉलोनी से बाहर निकालने और दोबारा उसका प्रवेश वर्जित करने का फैसला लेता है। कोई विकल्प नहीं होने पर विभूति टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जै़दी) का आश्रय लेता है। विभूति से अपना संपर्क बनाये रखने के लिये अनीता उनकी चोरी-छिपे मुलाकात की योजना बनाती है। विभूति भेष बदलकर ”जस्सी“ बन जाता है और अनीता से चोरी-छिपे मिलता है। हालाँकि तिवारी अनीता को इस अनजान आदमी से लगाव रखते देख लेता है और चैंक जाता है।“


Exciting Week on &TV
Exciting Week on &TV: रहस्यमय कहानियों से भरपूर एक मनोहारी सप्ताह


देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More: Happu Ki Ultan Paltan: मलाइका बनीं देसी गर्ल





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ