Banner

Happu Ki Ultan Paltan: मलाइका बनीं देसी गर्ल

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की मलाइका बनीं देसी गर्ल!

Happu Ki Ultan Paltan
Happu Ki Ultan Paltan: मलाइका बनीं देसी गर्ल

एण्डटीवी का ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपनी हास्यप्रद एवं मनोरंजक कहानियों से लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इसके किरदार अक्सर खुद को मजेदार स्थितियों में पाते हैं और दर्शकों को हंसाने के लिये नये अवतार लेते रहते हैं। इस बार मलाइका (सोनल पवार) का  देसी गर्ल बनना, दर्शकों को खुशनुमा सरप्राइज देगा। अपने नये लुक के बारे में बताते हुये, मलाइका ऊर्फ सोनल पवार ने कहा, ‘‘शो में मेरा किरदार एक टॉम ब्यॉय का है और वह अक्सर अपनी बड़ी बहन एवं दोस्त के व्यवहार से परेशान हो जाती है, जिसे वह एक मुसीबत मानती है, लेकिन मस्ती-मजाक में वह कमलेश को छेड़ती भी है। वह सिंह परिवार के एकजैसी सोच रखने वाले लोगों में से ही एक है। हालांकि, इस बार कहानी में दर्शक मुझे एक बिल्कुल अलग रूप में देखकर हैरान हो जायेंगे। वे मुझे पहली बार पूरे देशी लुक में और लड़कियों जैसी हरकतें करते देखेंगे। यह परिवर्तन उस समय आता है, जब एक लड़का उसकी लड़कों जैसी हरकतों पर टिप्पणी करके उसका दिल दुखा देता है। उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिये कैट (गज़ल सूद) मलाइका का मेकओवर करती है और कमलेश (संजय चैधरी) को वेश बदलने एवं मलाइका को डेट पर ले जाने के लिये मना लेती है। कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है, जब मलाइका को कमलेश से प्यार हो जाता है।‘‘ 


सोनल ने आगे बताया, ‘‘हमारे शो में दर्शकों के लिये हमेशा ही कुछ रोमांचक और मजेदार होता है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह कहानी दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी। मुझे इस कहानी की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। मैं हमेशा ही एक देसी गर्ल का किरदार निभाना चाहती थी। देसी गर्ल जैसे कॉस्ट्यूम्स पहनना, मेकअप करना और एसेसरीज पहनना मेरे लिये एक बिल्कुल नया अनुभव था। पर्दे पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाने के लिये मैं बहुत उत्सुक थी। मुझे वाकई में डांस, ड्रामा और अपने ग्लैमरस रूप को पर्दे पर दिखाने में बहुत मजा आया। मेरा यह रूपांतरण एक आनंददायक अनुभव था। हालांकि, असल जिंदगी में, मेरी पर्सनैलिटी मलाइका की तरह ही है। मुझे साड़ियां और सलवार कमीज पहनने की आदत नहीं है, इसलिये पारंपरिक परिधानों में सजना-संवरना मेरे लिये चुनौतीपूर्ण एवं रोमांचक था। गज़ल सूद (कैट सिंह) के साथ अपनी ग्रूमिंग और संजय चैधरी (कमलेश) के साथ रोमांटिक डांस सीक्वेंस की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया। बचपन में मुझे ‘प्रिंसेज डायरीज‘ फिल्म बहुत पसंद थी और इस कहानी ने मुझे एक राजकुमारी जैसा अनुभव कराया (हंसती हैं)। मुझे डांस करना पसंद है और ऐसी कोई भी कहानी जिसमें डांस सीक्वेंस हो, करने में मुझे खुशी मिलती है। मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों को मेरा देसी गर्ल अवतार पसंद आयेगा।‘‘ 


इस सप्ताह ‘मलाइका का देसी लुक‘ देखना न भूलें, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More: Lokkhi Chhele Premiere: चूर्णी गांगुली का उत्साह


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ