And TV के शो भाबीजी घर पर हैं, हप्पू की उलटन पलटन, दूसरी माँ
एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में कृष्णा गुंडों से आस्था के बचाएगा, वहीं ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में मलाइका को प्यार हो जाएगा और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति अंगूरी को पटाने के लिये कव्वाली सीखेगा। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा, ‘‘मालती (अनीता प्रधान) यशोदा (नेहा जोशी) से घर वापस चलने की विनती करती है, लेकिन वह मना कर देती है और कहती है कि जब तब बाऊजी (सुनील दत्त) कृष्णा (आयुध भानुशाली) को स्वीकार नहीं कर लेते, वह घर वापस नहीं लौटेगी। अरविंद (मयंक मिश्रा) ताना मारता है कि इस बार जन्माष्टमी नहीं मनाई जाएगी, क्योंकि यशोदा घर पर नहीं है। इन तनावों के बीच, मालती लड्डू गोपाल के साथ घर में प्रवेश करती है और उत्सव शुरू हो जाता है। इसमें मनोज (आरजे मोहित) भी भाग लेता है। हालांकि, जश्न के इस माहौल में, आस्था (आद्विका शर्मा) को यशोदा की याद सताने लगती है और वह बिना किसी को बताये उससे मिलने के लिये घर से निकल जाती है। कुछ गुंडे उसका पीछे करने लगते हैं। स्थिति के खतरनाक होने के साथ ही, कृष्णा वहां पहुंच जाता है और शमशेरा (स्वतंत्र भारत) की मदद से उसे बचाने की कोशिश करता है।‘‘
Read More: Sony-Zee Entertainment Merge: NCLT द्वारा दी मंजूरी IDBI कि चुनौती
![]() |
And TV: प्यार, तकरार और मनोरंजन से भरा सप्ताह |
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये मलाइका ने कहा, ‘‘राजेश (गीतांजलि मिश्रा) और बिमलेश (सपना सिकरवार) अपने पतियों के साथ पिकनिक पर जाकर और मूवीज देखकर मौज-मस्ती से भरपूर समय बिताने का फैसला करती हैं। इस बीच, खोदी (शरद व्यास) कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को एक पारिवारिक यात्रा का आइडिया देता है। राजेश और बिमलेश की योजनाओं से अनजान, कटोरी अम्मा रोमांचित होकर अपनी यात्रा के आइडिया के बारे में बताती हैं। हालांकि राजेश, बिमलेश, हप्पू और बेनी बहाना बनाते हैं और फिल्म देखने के लिये निकल जाते हैं। दूसरी ओर, मलाइका (सोनल पंवार) एक लड़के की बात से दुखी हो जाती है। उसका मनोबल बढ़ाने के लिये कैट (गज़ल सूद) उसका मेकओवर करती है और कमलेश (संजय चैधरी) से भेष बदलकर मलाइका को डेट पर ले जाने के लिये कहती है। ट्विस्ट तब आता है, जब मलाइका और अम्मा को सच का पता चलता है।’’ एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैं की कहानी के बारे में बताते हुए अंगूरी ने कहा, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) बाजार में अपने दोनों हाथों से एक मच्छर को मार देता है। एक भिखारी उसके पास जाता है और उसकी तारीफ में कहता है कि वह कव्वाली गायक के जैसी ताली बजाता है। वह विभूति को थोड़ा सा गाने के लिये भी मना लेता है और बताता है कि वह कभी एक कव्वाली गायक हुआ करता था और विभूति को सिखाने की पेशकश करता है। विभूति उसकी बात नकार देता है। घर लौटने पर विभूति इस घटना के बारे में डेविड चा-चा (अनूप उपाध्याय) को बताता है और डेविड कहता है कि अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को कव्वाली पसंद है। यह सुनकर विभूति उसे पटाने की सोचता है। वह भिखारी से सीखने का फैसला करता है और एक टीम बनाता है, जिसमें टीका (वैभव माथुर), टीलू (सलीम जै़दी) और सक्सेना (सानंद वर्मा) हैं।’’
देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!
Read More: Sony-Zee Entertainment Merge: NCLT द्वारा दी मंजूरी IDBI कि चुनौती
0 टिप्पणियाँ