Banner

सोनी सब के ‘मैडम सर’ में होगा के-पॉप ट्रेंड का जलवा! हसीना और संतोष के साथ एक और केस को स्‍टाइल से सुलझाएं

 

सोनी सब के मैडम सरमें इस बार के-पॉप का खुमार छाने वाला है, क्‍योंकि हमारी सबसे कूल पुलिस ऑफिसर्स एसएचओ हसीना मलिक (गुल्‍की जोशी) और संतोष शर्मा (भाविका शर्मा) जल्‍द ही शानदार के-पॉप आउटफिट्स में नजर आने वाली हैं। सोनी सब का महिला पुलिस थाना हमेशा ही फैशन में रहा है और चूंकि उन्‍हें कुछ अलग हटकर ढेरों केसेस मिलते हैं, मैडम सर और उनकी टीम उन्‍हें सुलझाने के नये-नवेले एवं रचनात्‍मक तरीके ढूंढ  ही लेती है। इस बार संतोष पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का आरोप है और बुलबुल पांडे उसे गिरफ्तार करने के लिये खुद आये हैं। संतोष बेगुनाह है, यह जानकर हसीना मलिक इस मामले में आगे आती है और असली अपराधी को पकड़ने के लिये एक योजना बनाती है। क्‍या मैडम सर एक गंभीर मामले को सुलझाने का सबसे कूल तरीका ढूंढ पायेगी? टीम ने इस बारे में बातचीत शुरू कर दी है।

 

गुल्‍की जोशी, जोकि एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, मैडम सरसमस्‍या को अनूठे तरीके से सुलझा कर हंसी और खुशियां फैलाने के बारे में है। यह के-पॉप प्रेरित लुक निश्चित रूप से अलग हटकर होगा, क्‍योंकि यह बेहद कूल है और इस सीन की शूटिंग करने में हमें बहुत मजा आया। चूंकि, यह केस काफी पेचीदा है, तो हसीना और संतोष को भी इस केस को सुलझाने और असली अपराधी को पकड़ने के लिये उनकी सामान्‍य सीमाओं से बाहर आना पड़ा। यह एक नई डेडलाइन वाली नई कहानी है, लेकिन हंसी का दौर पहले की तरह बरकरार है। हम मैडम सरके दो सुनहरे वर्षों को पूरा करने के बेहद करीब हैं और मैं बहुत खुश हूं कि इतने लंबे समय के बाद भी हमने इसकी रफ्तार को बनाये रखा है और अपराधियों को पकड़ने के लिये हम ऐसे नायाब तरीकों के साथ आते हैं।”

 

भाविका शर्मा, जोकि संतोष का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “हम एक और धमाकेदार कहानी के साथ वापस आ गये हैं, जिसमें टीम कोरियन कॉस्‍ट्यूम में नजर आयेगी। इस पोशाक में मुझे वाकई में बहुत मजा आया। मुझे यह जानकर बहुत अच्‍छा लगता है कि यह शो नये ट्रेंड्स लेकर आता है और एक्‍सपेरिमेंट करने एवं अलग-अलग लुक्‍स को आजमाने के ढेरों अवसर देता है। हमारे इस लुक का उद्देश्‍य है असली अपराधियों को पकड़ना, जो संतोष के नाम का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और सीधे-सादे लोगों से पैसे लूट रहे हैं। चूंकि, उसे कोरियन ड्रामा और के-पॉप म्‍यूजिक बहुत पसंद है, इसलिये हमने उसे प्रभावित करने के लिये और उसे उसकी गलती का अहसास कराने के लिये ऐसे कपड़े पहने हैं। सोनी सब और मैडम सर एक हल्‍का-फुल्‍का मनोरंजन लेकर आता है और हमें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि हम दो साल पूरे करने जा रहे हैं। मैं वाकई में खुद को बहुत खुशकिस्‍मत मानती हूं कि मुझे इस शो का हिस्‍सा बनने का मौका मिला।

 

हमारे साथ बने रहिये और देखते रहिये मैडम सर’,सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे सिर्फ सोनी सब पर !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ