Banner

सपा: वर्चुअल रैली को लेकर पहले बुनियादी ढाँचे की कमी का रोना रोया; अब चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन

 




शुक्रवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बाकी नेताओं के पार्टी जॉइन करने के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाई गईं। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जबकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगा रखी है। 

इस बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि यह कार्यक्रम बिना अनुमति के हुआ है। सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को सपा कार्यालय भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं हो, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों के पास ही है। माना जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद भी शारीरिक रैली, रोड शो और जनसभाओं पर पूरी तरह पाबंदी रह सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ