राजनीति में सार्वजनिक तौर पर ऐसी तस्वीरें कम ही देखने को मिलती हैं जब नेतागण हाथों में हाथ थामें किसी फिल्म के गीत गाते हुए दोस्ती की कसमें खाएं। मध्य प्रदेश में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बुधवार को राजधानी भोपाल में एक भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ का एवरग्रीन सॉन्ग ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…’ गाते हुए दिखाई दिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है।
राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के बाद, पार्टी के मुख्य अकाउंट को भी ट्विटर ने किया ब्लॉक
कैलाश विजयवर्गीय विरोधियों पर बरसने के साथ साथ अपनी सुरीली आवाज के लिए भी जाने जाते हैं। भुट्टा पार्टी के दौरान कई नेताओं के हाथ में माइक थे और बैकग्राउंड में फिल्मों की धुनें बज रही थी। इसी दौरान कैलाश विजय वर्गीय ने पार्टी नेताओं के बीच शिवराज सिंह को अपने साथ गाना गाने के लिए आमंत्रित किया। शिवराज सिंह ने विजयवर्गीय के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में वहां मौजूद सभी लोग गुनगुनाने लगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस गाने को ट्वीट करते हुए लिखा कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, साथ ही उन्होंने शोले फिल्म के कलाकार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को भी टैग किया। वहीं यह वीडियो कैलाश विजयवर्गीय ने भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि युवा मोर्चा के दौरान अक्सर यह गीत गाया करते थे, भुट्टा पार्टी के दौरान इस गीत को गुनगुना कर पुराने दिन याद आ गए।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इसरो द्वारा EOS-03 उपग्रह का प्रक्षेपण रहा नाकाम
जहां एक तरफ कैलाश विजयवर्गीय के भोपाल में रहने के सियासी माय़ने खोजे जा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो ने इन सुगबुगाहटों को विराम दे दिया। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद कोई नई जिम्मेदारी नहीं मिली है। बुधवार को उन्होंने कई मंत्रियों और एक पूर्व मंत्री से मुलाकात की। इन नेताओं को शिवराज खेमे का नहीं माना जाता है। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय औऱ सीएम चौहान ने भी अलग मुलाकात की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भुट्टा पार्टी में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के नेता भी नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी विजयवर्गीय के साथ कुल पल बिताए।
साभार: जनसत्ता
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
राजनीति - जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीति में, पढ़िए राजनीतिक पार्टी से जुड़ी ताज़ा खबरें
0 टिप्पणियाँ