फिल्म और टेलीविजन के मशहूर एक्टर समीर धर्माधिकारी एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में अग्रसेन महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस यह शो भारतीय टेलीविजन का पहला ऐसा सोशल-ड्रामा है, जोकि महान राजा अग्रसेन महाराज पर बना है। एक छोटी-सी बातचीत में उन्होंने इस शो और अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कई और चीजों के बारे में बात की।
1.इस शो में आप अग्रसेन महाराज का किरदार निभा रहे हैं। हमें अपनी भूमिका के बारे में बतायें और यह आपको कैसे मिली?
मैं अग्रसेन महाराज का अहम किरदार निभा रहा हूं। उन्होंने अग्रवाल कम्युनिटी की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। अपनी सोच के बलबूते पर उन्होंने इस कम्युनिटी को आगे बढ़ाया और उसे समृद्ध बनाया। इस शो की मुख्य नायिका गेंदा, अग्रसेन महाराज की परम भक्त है और उसका उनके साथ बेहद ही खूबसूरत रिश्ता है। वह गेंदा के सखा, विचारक और मार्गदर्शक हैं। अग्रसेन महाराज पर अटूट विश्वास और खुद की काबिलियत पर भरोसे के बल पर, वह अपनी जिंदगी की परेशानियों का सामना करती है और उन्हें हल करती है। वह ना केवल गेंदा के एकमात्र गुरु और मार्गदर्शक हैं, बल्कि उसके बेहद विश्वासपात्र भी हैं। जरूरत के समय वे गेंदा के मित्र हैं और उसे जिंदगी में सही रास्ता दिखलाते है। उनकी उपस्थिति भर से ही उनकी भक्त गेंदा को शांति की अनुभूति होती है। लोग अग्रसेन महाराज के बारे में तो जानते हैं लेकिन इससे पहले भारतीय टेलीविजन पर इस तरह का शो बनाने का प्रयास नहीं किया गया। यह कहानी अनोखी और थोड़ी अलग हटकर है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगी और दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगी।
जब यह ऑफर तय हो गया तो मुझे बड़ा मजा आया। मैंने कई राउंड में ऑडिशन दिये। ऑडिशन और लुक टेस्ट के बाद बात फाइनल हुई। सबकुछ तय होने से पहले किरदार के लुक टेस्ट में बदल-बदल कर चीजों को देखना और कई कॉम्बिनेशन शामिल थे। उसके लिये मुझे विभिन्न तरह के स्टाइल और वेरिएशन से होकर गुजरना पड़ा। इससे पहले मैं किसी भी सोशल-ड्रामा का हिस्सा नहीं रहा हूं, इसलिये नये जोनर को जानने का यह सुनहरा मौका था। ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।
2. एक ऐसे ऐतिहासिक किरदार को निभाने से पहले आपको हिचकिचाहट महसूस हो रही थी, जिन्हें पूरे भारतभर में काफी लोग पूजते भी हैं?
बिलकुल नहीं। यह मेरे लिये एक सम्मान की बात है और यह मेरे लिये बेहद ही अहम पल है। यह एक सोशल-ड्रामा है, जो मुझे दिलचस्प लगा और मैं रोमांचित महसूस कर रहा था। पहली बार महान राजा अग्रसेन महाराज को लेकर बना एक शो प्रसारित होने वाला है, जिससे मेरी दिलचस्पी जगी और मैं इस शो का हिस्सा बनने को उत्सुक हुआ। लोग अग्रसेन महाराज को जानते हैं लेकिन उन्हें बहुत कम ही दिखाया गया है, खासकर हिन्दी जनरल एंटरमेन्ट चैनल पर। कई मायनों में यह शो अपने आपमें अनोखा है।
3. इस किरदार में ढलने के लिये आपको किसी खास तरह की तैयारियों से होकर गुजरना पड़ा?
जहां तक तैयारियों की बात है, इस शो की प्रोडक्शन टीम ने कलाकारों को तैयार कराने के लिये एक वर्कशॉप आयोजित की थी। अग्रसेन महाराज की भूमिका निभाना ना केवल मेरे लिये बहुत बड़ा सम्मान है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। यहां शो पर रिसर्चर भी हैं जिन्होंने हमें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद की। वह बहुत ही सीखने वाला अनुभव रहा।
4. यह पहली बार है कि हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल पर अग्रसेन महाराज पर एक शो देखने को मिलेगा- आपको कैसा महसूस हो रहा है?
इस शो के कॉन्सेप्ट, इसके किरदारों और कलाकारों को लेकर काफी सारी चर्चाएं हो रही हैं और काफी उत्सुकता है। हम सब भी इस शो का हिस्सा बनकर उतने ही खुश और उत्साहित हैं। इसमें सबकी कड़ी मेहनत लगी है और हमें इस शो को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। यह एक अनोखी कहानी है और इससे पहले कभी दिखायी नहीं गयी। इसलिये, मुझे पूरा विश्वास है कि यह रोचक होगा और दर्शकों को पसंद आयेगा। खासकर मुझे इस शो से काफी उम्मीदें हैं और पूरी प्रोडक्शन और क्रियेटिव टीम काफी ज्यादा मेहनत कर रही है। अब सबकुछ दर्शकों पर निर्भर करता है। मुझे लगता है इस शो को एक अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और अग्रसेन महाराज का मेरा किरदार भी पसंद किया जायेगा।
5.इस शो की कहानी के बारे में बतायें।
‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ एक अनूठा सोशल-ड्रामा है जोकि भारतीय टेलीविजन पर महान राजा अग्रसेन महाराज के संदर्भ पर बना है। अग्रसेन महाराज व्यापारियों के अग्रवाल कम्युनिटी के संस्थापक थे और अपनी सोच के माध्यम से उन्होंने अपनी कम्युनिटी को समृद्ध बनाया। इस कहानी को शो की मुख्य नायिका और उनकी परम भक्त गेंदा के माध्यम से दिखाया गया है। गेंदा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आज्ञाकारी लड़की है, जिसकी शादी एक बिजनेस परिवार में हो जाती है। यह शो विश्वास की एक भावनात्मक और दिलचस्प कहानी लेकर आया है। जिसमें परिवार और जीवन से जुड़ी अलग-अलग परेशानियों को दर्शाया गया है। यह कहानी अग्रसेन महाराज के मार्गदर्शन में अपने ससुर के व्यापार को बचाने का गेंदा का एक भावनात्मक सफर है।
6.यह शो अग्रसेन महाराज के मूल सिद्धांतों के इर्द-गिर्द घूमता है। आपको क्या लगता है उनके विचार आज के समय और दौर में कितने उपयोगी हैं?
हां, बिलकुल। इस शो में मुख्य नायिका गेंदा के माध्यम से अग्रसेन महाराज के सिद्धांतों और विचारों को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। गेंदा ने उन्हें जीवन जीने का एक तरीका मान लिया है। व्यवहारिक तौर पर देखें तो ये सिद्धांत आज के समय में भी उतने ही उपयोगी हैं। जैसे, ‘रात दिन मौसम समय सब बदलते जायें वक्त के साथ जो खुद ना बदले वो पीछे रह जायेंगे‘, अनुसरण करने वाली बात है और कई लोग इसका पालन करते हैं। किसी को भी बदलते समय के साथ खुद को अपडेट करते रहना चाहिये ताकि वह आगे की दौड़ के लिये तैयार रहे। ऐसे ही तीन और सिद्धांत हैं, जिन्हें यदि रोजमर्रा का हिस्सा बना लिया जाये तो जिंदगी को लेकर नजरिये को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
देखिये, समीर धर्माधिकारी को, अग्रसेन महाराज के रूप में एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में, प्रीमियर हो रहा है 10 अगस्त को रात 9 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार होगा प्रसारण।
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट - बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़ी चटपटी और मज़ेदार खबरें, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो विडियो और खबरें पढ़े troopel.com पर
0 टिप्पणियाँ