Banner

प्रधानमंत्री मोदी के 27वें बनारस दौरे पर क्या है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक सात साल में 26 बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ चुके हैं। हर दौरे के दौरान काशी को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात भी दी। अब बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने 27वें दौरे पर बनारस आ रहे हैं। इस दौरे में भी वह 1475 करोड़ की सौगात लोगों को देंगे। इसमें स्वास्थ्य, विकास, जल निगम, ऊर्जा, सिंचाई आदि की परियोजनाएं शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को करीब पांच घंटे का समय वाराणसी में बिताएंगे। इस दौरान जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर सहित कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम पांच घंटे के काशी प्रवास में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही दो अलग-अलग संवाद में भी शामिल होंगे।

कभी ओढ़ने के लिए चादर के मोहताज थे शिवपाल यादव, आज राजनीति में बड़ा नाम

पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने से पहले बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समीक्षा के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बीएचयू, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ ही शहर में जगह-जगह सजावट की गई है।

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उदघाटन करने आ रहे हैं, उसकी आधारशिला भी उन्होंने ही रखी थी। सात नवंबर 2014 को पहले दौरे में ही पीएम ने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर, टेक्टसटाइल सेंटर की सौगात दी थी। इसके बाद वह जब-जब काशी आए तब-तब उन्होंने हजारों  करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का ही शिलान्यास किया।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

10.25 बजे  बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन 

10.35 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू के लिए उड़ान

10.55 बजे  बीएचयू हेलीपैड पर आगमन 

11.05 बजे  आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड के मंच पर आगमन 

12.20 बजे  एडीवी ग्राउंड से बीएचयू एमसीएच विंग के लिए प्रस्थान

12.30 बजे  एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का उदघाटन और निरीक्षण, संवाद

1.35 बजे   बीएचयू एमसीएच विंग से बीएचयू हेलीपैड पर आगमन

1.45 बजे  बीएचयू हेलीपैड से संस्कृत विवि हेलीपैड के लिए उड़ान

1.55 बजे: संस्कृत विवि हेलीपैड पर आगमन और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान।

2.10 बजे  रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर पीएम का आगमन 

JEE Main Admit Card: जेईई मेन तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी

आने वाली पीढ़ियों की नींव मजबूत करने आ रहा हूं काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को अपने ट्विटर हैंडल पर बनारस के 15 सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की फोटो साझा की। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि काशी के लिए हमारा दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। इसी भावना से जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण परियोजनाओं और करखियांव में आम के साथ-साथ सब्जी एकीकृत पैकेज हाउस की आधारशिला रखेंगे। 

दूसरा ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए खुशी होगी। जापानी सहायता से निर्मित यह अत्याधुनिक केंद्र वाराणसी को सम्मेलनों के लिए आकर्षक गंतव्य बना देगा और इस प्रकार शहर में पर्यटकों और व्यापारियों को आकर्षित करेगा। शाम पांच बजकर 13 मिनट पर पीएम ने विभिन्न परियोजनाओं के बारे में ट्वीट करके जानकारी साझा की। 

सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बीएचयू स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी के डिस्प्ले आदि का भी रिहर्सल देखा।

इसके बाद रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की तैयारियों को देखा। इससे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने जल निगम के कामों की जांच के बिना शहर में नए काम के शिलान्यास पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिलान्यास होने वाली 108 करोड़ रुपये की सिस वरुणा में पेयजल आपूर्ति परियोजना को सूची से हटवा दिया।

कांग्रेसियों की उम्‍मीद, राहुल गांधी हिचक छोड़कर नेतृत्‍व का जिम्‍मा संभालें

राज्यपाल और सीएम करेंगे पीएम की अगवानी

पीएम सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी में मौजूद रहेंगे। हेलीकॉप्टर से वे बीएचयू जाएंगे और वहां केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उनका स्वागत करेेंगे। मुख्यमंत्री पीएम के साथ सभी कार्यक्रम में साथ रहेंगे।

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

86 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष, 62.89 करोड़ रुपये का राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में 50 शैया, महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन, 29.63 करोड़ रुपये का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफ थेल्मोलॉजी, 62.04 करोड़ रुपये का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण, 50.17 करोड़ रुपये का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी, 20.25 करोड़ रुपये से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, चार पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट, 14.21 करोड़ रुपये से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 21.17 करोड़ रुपये से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य परियोजनाएं हैं।

स्रोत- अमर उजाला 

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

राजनीति  - जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीति में, पढ़िए राजनीतिक पार्टी से जुड़ी ताज़ा खबरें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ