Banner

Baba Ramdev: ड्रग माफिया से है मेरी लड़ाई, IMA को गंभीरता से नहीं लेता

एलोपैथी पर दिए गए अपने बयान की वजह से योगगुरु बाबा रामदेव सुर्खियों में बने हुए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन के कहने के बाद रामदेव ने अपने बयान पर भले ही माफी मांग ली हो पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से उनका छत्‍तीस का आंकड़ा बना हुआ है। बाबा का कहना है कि वह न तो एलोपैथी के खिलाफ और न ही डॉक्‍टरों के। उनकी लड़ाई तो उन ड्रग माफिया से है, जो दो रुपये की दवाई को 10 हजार रुपये तक बेच देते हैं।




Ramdev का IMA और फार्मा कंपनियों को ओपन लेटर, पूछे 25 तीखे सवाल

एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा- 'मेरी लड़ाई उन ड्रग माफिया के खिलाफ है जो गैर जरूरी ऑपरेशन करते हैं, गैर जरूरी टेस्‍ट करते हैं। ये मैं नहीं कहता। मेदांता हॉस्पिटल के हेड डॉक्‍टर नरेश त्रेहान और एम्‍स के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर रणदीप गुलेरिया भी यही कहते हैं।' बाबा ने कहा कि वह आईएमए के खिलाफ नहीं है। आईएमए को अपनी राजनीति चलानी है, डॉक्‍टरों के बीच नेतागिरी करनी है तो उनके साथ लड़ाई का कोई सवाल ही नहीं है। आईएमए को वह गंभीरता से नहीं लेते।

वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ा था, मेरा बयान नहीं था'

रामदेव ने कहा- 'मैं किसी विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता हूं। मैं मॉडर्न मेडिकल साइंस का बहुत सम्‍मान करता हूं। उन्‍होंने लाइफ सेविंग ड्रग्‍स दिए हैं और एडवांस सर्जरी की है। लेकिन 98 फीसदी बीमारियां चाहें वह बीपी हो, शुगर, थाइराइड, अर्थराइटिस हो या फिर फैटी लिवर, इनका इलाज हम योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी से कर सकते हैं।' बाबा ने एक बार फिर कहा कि एलोपैथी पर उनके जिस बयान पर विवाद हुआ, वह उनका नहीं था, उन्‍होंने वॉटसऐप पर आए एक मैसेज को पढ़ा था

IMA ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपये का नोटिस, 15 दिन में लिखित माफी मांगने को कहा

'मेरी बायोलॉजिकल उम्र 25 साल, लास्‍ट में लूंगा टीका'

रामदेव ने एक दिन पहले कहा था कि उन्‍हें कोरोना वैक्‍सीनेशन की जरूरत नहीं है। इस पर उन्‍होंने स्‍पष्‍टीकरण दिया कि वह अभी हट्टे कट्टे हैं। उनका हार्ट, बीपी, किडनी, लिवर और इम्‍युनिटी सब अभी ठीक है। उनकी बायोलॉजिकल उम्र सिर्फ 25 साल है। पहले कमजोर लोगों को वैक्‍सीन लगनी चाहिए। वह वैक्‍सीन के समर्थक हैं और सबसे अंत में टीका लगवाएंगे।

स्रोत-नवभारत टाइम्स 

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

राजनीति  - जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीति में, पढ़िए राजनीतिक पार्टी से जुड़ी ताज़ा खबरें

व्यापार - व्यापार जगत में क्या हो रहा है नया, किस सेक्टर में होगा मुनाफा, शेयर बाजार का हाल जानने के लिए देखते रहिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ