Banner

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले तैयारी:टीम इंडिया 22 दिन बाद प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी, पहले दिन पिच पर दिखी हल्की घास

टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। इसकी तैयारी को लेकर विराट कोहली की टीम ने 11 जून से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच शुरू कर दिया है। खिलाड़ी 2 टीम में बंटकर आपस में यह मैच खेल रहे हैं। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन पिच पर हल्की घास दिखाई दी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी कुछ इसी तरह की पिच पर खेला जा सकता है।



सभी खिलाड़ी 22 दिन के क्वारैंटाइन के बाद कोई मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं। दरअसल, 19 जून को सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारैंटाइन हुए थे। इसके बाद 3 जून को इंग्लैंड पहुंचकर यहां 3 दिन क्वारैंटाइन रहे।

प्रैक्टिस मैच के दौरान पिच पर हल्की घास नजर आई।
प्रैक्टिस मैच के दौरान पिच पर हल्की घास नजर आई।

3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी टीम इंडिया
टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी। यहां सभी खिलाड़ी 3 दिन क्वारैंटाइन में रहे। इसके बाद 6 जून को पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ी मैदान में उतरे थे। 5 दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पहली बार मैदान में उतरी। सभी भारतीय खिलाड़ी 4 मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं। इससे पहले सभी IPL में नजर आए थे, जो कोरोना के चलते 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया।

न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही
न्यूजीलैंड टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी। यहां उसे मेजबान टीम के साथ 2 टेस्ट की सीरीज खेलना था। 2 जून से खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 10 जून से बर्मिंघम में खेला जा रहा है।

पिच रिपोर्ट

साउथैम्प्टन के रोज बाउल में अब तक 6 टेस्ट खेले गए। इसमें 3 मैच में नतीजा निकला, जबकि 3 ड्रॉ रहे हैं। 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को कामयाबी मिली।

पिच से तेज गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों को भी मदद मिल सकती है। यदि बल्लेबाज संभलकर शुरुआत करे तो क्रीज पर जमने के बाद बड़ा स्कोर भी बना सकता है। यहां अब तक इंग्लैंड के जैक क्राउली ने 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा 406 रन बनाए हैं। जबकि इयान बेल ने सबसे ज्यादा 2 शतक जमाए हैं। भारतीयों में कप्तान विराट कोहली ने यहां 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा 171 रन बनाए हैं।

20 सदस्यीय टीम इंडिया

  • बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा
  • विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)
  • स्पिन ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर
  • तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव

स्टैंडबाय प्लेयर्स:

  • बल्लेबाज : अभिमन्यू ईश्वरन
  • तेज गेंदबाज : प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

खेल  - troopel.com पर हम आपके लिए लाएं हैं ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ