Happy New Year Sms in Hindi, Massages, Quotes, Shayari Images & Picture
Happy New Year 2020 SMS in Hindi: नया वर्ष (New Year )भारत क साथ-साथ पूरी दुनिया में अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार 1 जनवरी (1st January ) को प्रत्येक साल मनाया जाता है. नये साल के अवसर पर पूरी दुनिया में लोग अपने दोस्तो, परिवारीजनों व अपने चाहने वालों के साथ पार्टी आदि करके जश्न मनाते (Celebrate new year Party with friends, Girlfriend, Boyfriend, Loved ones, family & Relatives) हैं और सब मिलकर इसका लुत्फ उठाते हैं. नए वर्ष पर अपने मित्रों आदि को Wish करने या शुभकामनाएं देने का एक अलग ही महत्व होता हैं. यह नये साल का पहला दिन होता हैं इस कारण पूरे वर्ष को सुखमय तरीके से बिताने के लिए लोग दूर रहने वाले दोस्तों, परिवारों व चाहने वालों को Happy new year sms in hindi Greeting, Whatsapp, Facebook आदि से भेजकर उन्हे नया वर्ष मंगलमय हो व नये साल की शुभकामनाएं देते हैं.
इस मौके पर लोग 31 दिसम्बर की रात 12 बजे से ही नए साल की खुशियां मनानेलगते हैं, लोग पार्टियां व पटाखे आदि फोड़ने लगते हैं. आप भी अपने परिवारीजनों वदोस्तों को Wish कर सकें इसलिए आज हम आपके लिए Happy new year in Hindi language, New Years Blessings Wishes, Happy New Year Greetings Messages,Free Download Latest Happy New YearImages 2020 for New Year Cards, One Line Happy New Year Status for WhatsApp& Facebook, Good-Bye 2019 Quotes, Most Welcome 2020 Quotes on NewBeginning, 2 Line New Year Shayari for WhatsApp, Advance Happy New Year Shayari in Hindi, Best Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year Sms in Hindi 140 Characters, Sad December Shayari for Girlfriend & Boyfriend, Miss You New Year Msg, Special Happy New Year Messages In English,Positive New Year Sayings Pictures आदि लेकर आये हैं.
How to Use & WishNew Year Wishes SMS Images in Hindi
आप इस पोस्ट में दिये गये Happy new year wishes in Hindi language व happy new year images HD का इस्तेमाल सोशल मीडिया साइट जैसे facebook & Whatsapp etc पर शेयर करके अपनेदोस्तों आदि को नये साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके लिए आपको Happy new year text message को copy करके अपने दोस्तों के साथ Social Media पर past करके शेयरकर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आप new Year Images को शेयरकरना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Happy new yearimages download करना होगा. आपको इमेज पर क्लिक करके उसे Save कर लेना है अपने मोबाइल या लेपटॉप में या फिर आपको Direct हमारी website पर दियेगये Social Media के माध्यमसे शेयर कर देना हैं. तो इस प्रकार आप अपने दोस्तों को happy new year sms English, happy new year text message, happy new year wishes in hindi व happy new year photos को भेजकर शुभकामनाएं देना हैं.
Best happy new year sms in hindi with images for friends
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
नया साल आये बनके उजाला,
खुलजाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशाआप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यहीदुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला.
हैप्पी न्यू ईयर 2020
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल 2020 मुबारक हो.
Happy new year in hindi language for facebook & whatsapp
है एक रंग नया सा, रूप नया सा
दिलमें है आज एहसास नया सा
नयीचाहते हैं और नयी उमंगें
मनमें है एक ख्वाब नया सा
नयीहै साल, नयाहैं दिन
रखोअंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा.
नया साल मुबारक हो
दुआआं की सौगात लिए, दिल की गहराइयोंसे,
चाँद की रौशनी से, फूलों के कागज पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़ नया साल मुबारक.
Happy New Year 2020
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Best Happy new
year text message
Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain,
Aapki Khushi Ki Dua Karte Hain,
Koi Humse Pehle Wish Na Kar De Aapko,
Sab Se Pehle Happy New Year Kehte Hain.
Naye varsh ka ye prabhat,
Bas khushian hi khushian laye!
Mit jaye sab mann k andhere
Har pal bas roshan ho jaye!
Happy New year
Bhula Do Beeta Hua Kal
Dil Mein Basao Aane WaLa Kal
Hanso Aur Hansao
Jaaha Bhi Ho Pal
Khushiyan Lekar Aayega Aane Wala Kal.
Sunehri Dhoop Barsaat ke baad
Sunehri dhoop barsaat ke bad
Thori si hansi her baat ke baad
Usi tarah ho mubarak aap ko 2020
2019 ke baad.
Aapko aashirbaad miley Ganesha se.
Biddyaa miley Saraswotee se.
Doulat miley Lakshmi se.
Khusiyaa miley Rabb se.
Pyar miley Sabb se.
Yahaee dua hei es dil se.
NAYA SAAL KI SHUBHKAMNAYE
Happy New year SMS English for friends loved one, Family and Relatives
Bring You Peace And Tranquility
And As You Walk Your Path
May It Bring You Contentment.
Happy New Year 2020
My wishes for you, great start for Jan,
Love for Feb, peace for March,
No worries for April, Fun for May,
Joy for June to Nov, happiness for Dec.
Have a lucky and wonderful 2019
May your new year be full of success.
You are my best friend, always reliable and polite.
May your life get even better, having all the best.
May you always feel love, happiness, and delight.
बीते साल की यात्रा कुछ इस तरह
ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ
कितना खुशनसीब हूँ मैं,
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ
किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया,
तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआ
ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ
Happy New Year 2020 Shayari
दोस्तों जैसा की हम सभी नव वर्ष पर अपने प्रियजनों, साथी और मित्रो को नए साल की शुभकामना देते हैं और उनके जीवन की मंगलकामना करते हैं ताकि नया साल उनके जीवन में खुशियाँ लेकर आये और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण हो, इसीलिए आज हम आपसे Happy New Year 2020 Shayari शेयर करने जा रहे हैं, जिससे की आप अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामना दे सके।

Happy New Year 2020 Shayari in Hindi Language
दोस्तों जैसा की नया साल, मतलब की साल का पहला दिन जो की एक जनवरी होता हैं, और दुनिया भर के लोग इस दिन नए साल की शुरुआत करते हैं। दरअसल 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित हैं। इसकी शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई हैं। नए साल को दुनियाभर में नए उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता हैं। नया साल का आत्मबोध हमारे अंदर नया उत्साह भरता हैं और नए तरीक़े से जीवन जीने का संदेश देता हैं। हलाकि नया साल दुनिया में अलग अलग दिन मनाया जाता हैं क्युकी दुनियाभर में कई कैलेंडर हैं और हर देश का अपना एक कैलेंडर होता हैं और उसी के अनुसार नया साल मनाया जाता हैं। भारत में भी हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ हिन्दी पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता हैं। इसी दिन से वासंतेय नवरात्र का भी प्रारंभ होता हैं। हिन्दू नववर्ष का पंचांग विक्रम संवत् से माना जाता हैं। मुस्लिम समुदाय में नया वर्ष मोहर्रम की पहली तारीख से मनाया जाता हैं। मुस्लिम पंचांग की गणना चांद के अनुसार होती हैं। मलयाली समाज में नया वर्ष ओणम से मनाया जाता हैं। तमिल नववर्ष पोंगल से प्रारंभ होता हैं। महाराष्ट्रीयन परिवारों में चैत्र माह की प्रतिपदा को ही नववर्ष की शुरुआत होना माना जाता हैं। पंजाबी समुदाय अपना नववर्ष बैसाखी में मनाते हैं। जैन समुदाय का नया साल दीपावली के दिन से माना जाता हैं। गुजराती बंधुओं का नववर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन पड़ने वाली परीवा के दिन खुशी के साथ मनाया जाता हैं। गुजराती पंचांग भी विक्रम संवत पर आधारित हैं। इस तरह भारत में भी अलग अलग समुदाय में नव वर्ष अलग अलग दिन मनाया जाता हैं पर फिर भी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सभी वर्ग के लोग 1 जनवरी को नया साल मानते हैं और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं या फिर हैप्पी न्यू ईयर बोलकर विश करते हैं।
दोस्तों यहाँ आपको नए साल से सम्बंधित सभी तरह के नव वर्ष शुभकामना सन्देश मिलेंगे जैसे की Happy New Year Shayari in Hindi for Friends and Family, Nav Varsh Messages in Hindi 140 Character, Motivational Nav Varsh Shayari Images, Dosto ke Liye Attitude Wali Naye Saal Ki Shayari, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में, स्पेशल नव वर्ष शुभकामना सन्देश इमेजेस, Happy New Year in Advance Shayari, Sad Love Shayari for New Year 2020, गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए न्यू ईयर लव शायरी, Inspirational New Year Quotes in Hindi for Children & Students about Success and Dream Goal etc. Happy New Year 2020.
Happy New Year 2020 Shayari, Wishes & Messages in Hindi

नव वर्ष बधाई शायरी 2020
1) Nav Varsh Shayari in Hindi Fonts
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
2) Beautiful New Year Shayari in Hindi Language
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
3) Nav Varsh Shubhkamna Sandesh
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
4) Nav Varsh Wishes in Hindi
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
5) नूतन वर्ष शायरी सन्देश
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
6) प्रेरणादायक नव वर्ष सन्देश
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
7) हैप्पी नई ईयर शायरी हिंदी में
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
8) नया साल मुबारक शायरी हिंदी भाषा में
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
9) नए साल की शुभकामना सन्देश
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
10) Naye Saal Ki Shayari
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year Wishes in Hindi for Friends & Family

Happy New Year Shayari for Friends & Family | Naya Saal Mubarak Shayari
11) Welcome Shayari for New Year 2020
नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।
12) Nav Varsh Shayari for Friends
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
13) नए साल की शुभकामना सन्देश
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
14) Nav Varsh Message in Hindi
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
15) Motivational New Year Special Shayari
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
16) Nav Varsh Swagat Shayari
भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
17) New Year Hindi Wishes for Friends
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
18) New Year Msg in Hindi Language
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
19) Happy New Year Special SMS in Hindi
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
20) हैप्पी न्यू ईयर विशेष मैसेज हिंदी में
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
Advance Happy New Year SMS in Hindi | एडवांस न्यू ईयर शायरी

Happy New Year Advance Shayari in Hindi
21) हैप्पी न्यू ईयर एडवांस शायरी | Good Bye 2019 Shayari
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
22) Happy New Year Advance Wishes in Hindi
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
23) न्यू ईयर एडवांस विशेष हिंदी में
सोच रहे हो कि आज क्युं Wish कर रहा हूँ?
अब Don को सिखाओंगे कि Wish कब करना हैं, हाँ
Don जब भी चाहता हैं तब Wish करता हैं
ले फिर से Happy New Year 2020
24) एडवांस न्यू ईयर शायरी
सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2020
Happy New Year in Advance
Sad New Year Shayari | Naye Saal Ki Dard Bhari Shayari

New Year Sad Shayari for Broken Heart Lover | टूटे दिल की सेड न्यू ईयर शायरी
25) New Year Sad Shayari in Hindi
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
26) न्यू ईयर सेड शायरी | दर्द भरी लव शायरी
December के महीने का वो शायद आखरी दिन था,
बरस गुज़रे कई मैने “मोहब्बत” लफ्ज़ लिखा था,
कोई कागज़ के टुकड़े पर अचानक याद आया हैं,
किसी से बात करनी थी उससे कहना था जान-ए-जान,
मुझे तुमसे मोहब्बत हैं मगर मैं कह नही पाया,
वो कगाज़ आज तक लिपटा पड़ा है धूल मैं लेकिन,
किसी को दे नही पाया,
दोबारा चाह कर भी मैं मोहब्बत कर नही पाया।
Cute Romantic New Year Love Shayari for Her & Him

Happy New Year Love Shayari | रोमांटिक न्यू ईयर लव शायरी
27) न्यू ईयर लव शायरी
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
चेक करें – लव शायरी इमेजेस | लव स्टेटस
28) Pyar Bhari New Year Shayari for Lover
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो,
उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
29) New Year Shayari for Ex Girlfriend-Boyfriend
सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा।
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में।
30) Cute Funny and Flirty Love Shayari for New Year
रह गई हमारी अधूरी कहानी,
Don’t Worry☺ अभी तो बहुत हैं जवानी।
पटाएगे फिर एक महारानी,
फिर लिखी जाएगी Es Hero की नई प्रेम कहानी।
31) प्यार भरी नव वर्ष शायरी हिंदी में
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
32) Romantic New Year Love Shayari for Her
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।
33) Happy New Year Love Message in Hindi
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं।
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।
Happy New Year Status in Hindi
दोस्तों जैसा की सभी को पता हैं की नया साल आने को हैं और नए साल की शुभकामना हम हमारे दोस्तों, सेज सम्बन्धी और अपने प्रियजनों को देते हैं पर इन सभी के बीच व्हाट्सप्प और फेसबुक पर बधाई देना बहुत ही ज्यादा प्रचलन में हैं, इसीलिए आज हम आपसे Happy New Year Status in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन आपसे शेयर कर रहे हैं ताकि आप अपने चाहने वालो को नए साल की बधाई दे सके और अपने स्टेटस अपडेट कर सकें।
हर साल एक जनवरी को नए साल की शुरुआत होती हैं। इस बार भी एक जनवरी से वर्ष 2019 की शुरुआत होगी और पूरी दुनिया इस नए साल का दोगुने उत्साह के साथ स्वागत करेगी और जश्न मनाएगी। प्रत्येक नव वर्ष के अवसर पर हमारी यही आशा होती हैं की ये साल हमारे और हमारे चाहने वालों के लिए अच्छा हो और बीते वर्ष की गलतियों का आने वाले वर्ष में दोहराएं ना हो। नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता हैं। नए साल के मौके पर लोग नए संकल्प और जीवन को बेहतर बनाने का खुदसे वादा करते हैं। हर नया साल यही सीख देता हैं की जीवन में हमें सदैव बढ़ते रहना चाहिए और पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए। हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता हैं। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं तथा दिल से दुआ करते हैं कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते हैं कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम में आज हम आपके लिए नव वर्ष स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आयें हैं जैसे की Short Nav Varsh Status in Hindi, नए साल के स्टेटस हिंदी में, 2 Line New Year Shayari, Naye Saal Ke Status, New Year Status in Hindi, 2 Line Nav Varsh Shayari & Messages in Hindi Characters, न्यू ईयर स्टेटस और शायरी इमेजेस, नए साल की शुभकामना सन्देश, Nav Varsh Quotes Images, Cute Funny New Year SMS in Hindi for Greeting Cards and amny more.
Happy New Year Status in Hindi | 2 Line Nav Varsh Quotes | न्यू ईयर स्टेटस 2019 शायरी सन्देश

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।
यहाँ क्लिक करें –
नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।
ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।
नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनहरा साल गया।
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।
सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।
Nav Varsh Status in Hindi | Naye Saal Ke Status 2019

कल, 365 पेज वाली किताब का पहला,
सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर,
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे ~अहमद फ़राज़
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।
उम्र का एक और साल गया,
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ,
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी ~हफ़ीज़ मेरठी
एक साल गया, एक साल नया हैं आने को,
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।
मुबारक मुबारक नया साल आया,
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया ~अख़्तर शीरानी
ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,
मैं फिर से 20 का और तू 19 की हो जाये।
नए साल के इस दौर में, कभी तो ऐसी भी हवा चले
कौन कैसा हैं पता तो चले। हैप्पी न्यू ईयर।
नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा हैं,
जैसे कल से आपकी याद कभी आयेगी ही नही।
उसके साथ जीने का एक साल और दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
2 Line Happy New Year Shayari | 2019 नए साल के स्टेटस हिंदी में

ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।
अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन,
साल का सबसे अच्छा दिन हैं।
नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता हैं।
नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।
ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं?
सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।
उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।
जनवरी सपने दिखती हैं और दिसंबर औकात।
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नयी, शाम नयी
वरना इन आँखों ने देखे हैं साल कई।
गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना,
दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।
साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ,
करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।
नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो
वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे,
भगवान “MAHAKAAL” के भक्त हैं, उनके चरणो में नया साल बनाएगे।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा शेयर की गयी happy new year SMS in hindi, happy new year wishes in Hindi language, happy new year SMS English, happy new year text message व happy new year pictures पसंदआयी होंगी. हमें कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें. धन्यबाद.
0 टिप्पणियाँ