देश में कोरोना संक्रमण के कोहराम में बीच विपक्ष का केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किए जाने का दौर जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार की ओर से महामारी से निपटने के लिए बनाई जा रही रणनीति और तैयारियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. आज फिर उनका नया ट्वीट सामने आया है.राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम केयर्स और पीएम मोदी (PM Modi) झूठे हैं और काम करने में फेल हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘’PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं. दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल और ज़रूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है.’’
Mexico की Andrea Meza के सर सजा Miss Universe 2021 का Crown
आलोचना करने वाले पोस्टर पर राहुल गांधी का हमला
इससे पहले कल राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले पोस्टर कथित तौर पर लगाने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की रविवार को निंदा की और सरकार को चुनौती दी कि वह कोविड-19 के टीकों के निर्यात पर सवाल उठाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार करे.
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीरें ऐसे पोस्टरों से बदल दीं जिसमें सवाल किया गया है कि कोविड के टीके विदेश क्यों भेजे गए. विपक्षी दल ने कहा कि अगर लोगों को टीके, दवाएं और ऑक्सीजन नहीं मिली तो प्रधानमंत्री से कड़े सवाल पूछे जाएंगे.
संयुक्त राष्ट्र बैठक में भारत ने कहा, इजरायल-फिलिस्तीन तत्काल कम करें तनाव
6000 रुपये की आर्थिक सहायता दें पीएम- अधीर रंजन
दूसरी ओर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को हर माह 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने विभिन्न राज्यों में लागू लॉकडाउन के चलते गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और समाज के कमजोर वर्ग द्वारा झेली जा रही परेशानियों का उल्लेख किया
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ