Banner

धन का नशा(Hindi motivational storie)

एक छोटा सा 5 साल का बच्चा रमेश दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेलते– खेलते रमेश विरोधी दल पर भारी पड़ रहा था। तभी अचानक दोनों दल में कहासुनी हो गई, दूसरे दल का एक बड़ा लड़का रमेश से लड़ने लगा और काफी समय झगड़ा चलने के बाद बड़ा लड़का कहता है– ‘ नौकर है, नौकर की तरह रह। ‘


इस पर रमेश कुछ असहज और घबरा जाता है, यह बात उसके दिमाग में गूंजने  लगती है, इस शब्द को वह कभी भुला नहीं पाया। बड़ा होकर रमेश ने एक बड़ी कंपनी में नौकरी पाई, अब वह नौकर नहीं बल्कि मालिक था। उसके साथ कई छोटे-बड़े कार्य करने वाले लोगों का हुजूम था।

Rahul Gandhi: PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं. दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार

एक दिन जब वह लिफ्ट से नीचे उतरा तो दिखता है एक पढ़ी-लिखी महिला जो अभी बड़ी गाड़ी से उतरी है, वह सुरक्षा में तैनात महिला गार्ड को अपशब्द और गाली गलौज कर रही है। महिला गार्ड अपनी सफाई देने का प्रयास कर रही है, किंतु इसका प्रभाव धन के नशे में डूबे महिला पर नहीं पड़ रहा है। तभी रमेश की आंख महिला गार्ड के साथ खड़े लड़के पर पड़ती है, जो मां के पीछे डरा सहमा खड़ा है।

CM Mamata Banerjee: गैर कानूनी ढंग से हुई गिरफ्तारी, मुझे भी करें गिरफ्तार

उस लड़के को देखकर बचपन की याद आ जाती है जब खेल में किसी ने यह कहा था –

‘ नौकर का लड़का है, नौकर बनकर रह।

महसूस हुआ शर्मिंदगी किसे कहते हैं।

अचानक वह सारा दृश्य आंखों के सामने आ गया और आंखें अचानक नम हो गई।

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ