Banner

राहुल वोहरा का आखिरी मैसेज पढ़ नहीं थम रहे फैंस के आंसू

अभिनेता और यूट्यूब स्टार राहुल वोहरा का कोविड -19 की वजह से निधन हो गया, एक्टर और मशहूर यूट्यूबर राहुल वोहरा महज 35 वर्ष के थे। अभिनेता को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोविड -19 का इलाज चल रहा था। वोहरा की मौत की खबर फेसबुक पर पोस्ट करने के ठीक एक दिन बाद आई जब उन्होंने ये कह दिया था कि वो अब नहीं बचेंगे, अगर उन्हें इलाज मिल जाता तो वो बच जाते।



एक्टर ने फेसबुक पर लिखा- "मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता,

आपका राहुल वोहरा।

नाम- राहुल वोहरा

उम्र- 35

अस्पताल का नाम- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ताहिरपुर, दिल्ली

बेड नंबर- 6554

फ्लोर- 6, बी विंग, एचडीयू

जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा।

अब हिम्मत हार चुका हूं।''


इससे पहले भी 4 मई को एक्टर ने ट्वीट करके बताया था कि उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है और उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। एक्टर ने लिखा था- 

''मैं कोविड पॉजिटिव हूं, लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं। 

क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए, क्योंकि मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है। 

और कोई देखने वाला नहीं है।

मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे हैं।''



उनके निधन पर शोक जताते हुए, वोहरा के दोस्त और अभिनेता भरत पंडित ने फेसबुक पर हिंदी में पोस्ट किया: "कोविड 19 राहुल वोहरा अब नहीं रहें।

कुछ दिनों पहले, वोहरा ने एक फेसबुक पोस्ट में शिकायत की थी कि उन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल रहा है और उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार कम हो रहा है।

राहुल का आखिरी मैसेज जब किश्वर मर्चेंट ने पढ़ा तो उन्होंने कहा कि काश ये मैसेज सोनू सूद तक पहुंच जाता तो राहुल को मदद मिल जाती।  

स्रोत-India TV Hindi

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ