भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन की खबरों का खंडन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि ताई एकदम स्वस्थ हैं और भगवान उन्हें लंबी उम्र दे। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार रात एक ट्वीट कर सुमित्रा महाजन को श्रद्धांजलि दे दी थी।
बिहार के छोटे से गांव में पैदा हुए मनोज बाजपेयी का सफर संघर्षों भरा रहा
इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को बुखार की शिकायत के बाद स्थानीय बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। थरूर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा होने लगी थी।
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों का दबदबा रहा, सात स्वर्ण पदक किये हासिल
बीजेपी के खंडन के थोड़ी देर बाद शशि थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी विश्वस्त सूत्र से यह जानकारी मिली थी लेकिन अब मैं महाजन के स्वस्थ होने की बात सुनकर खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें फैलाने वालों पर उन्हें हैरानी होती है।
स्रोत-Hindustan Hindi News
आपका troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ