एण्डटीवी के ‘अटल’ ने देखी अटल पर आधारित फिल्म!
एण्डटीवी पर हाल ही में लॉन्च हुए शो ‘अटल’ में बाल कलाकार व्योम ठक्कर नन्हे अटल की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो में भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रधानमंत्रियों में से एक, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का बचपन दिखाया गया है। इस भूमिका के लिये व्योम को 300 बच्चों में से चुना गया था। और 5 दिसंबर, 2023 को शो का प्रसारण शुरू होने के बाद से उन्होंने अपने पर्फोर्मंस के लिये बड़ी तारीफें बटोरी हैं । अपनी भूमिका के लिये व्योम की प्रतिबद्धता साधारण नहीं है। वह अटल जी के व्यक्तित्व की विभिन्न छोटी-छोटी बातों को भी सक्रिय रूप से सीख रहे हैं और अपने किरदार को असलियत में ढालने के लिये सीन्स तथा डायलॉग्स का अभ्यास करते हैं। वह अटल जी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को लेकर रोमांचित और उत्सुक है। 19 जनवरी को सिनेमाघरों में फिल्म ‘मैं अटल हूँ’ का प्रीमियर हुआ। इस फिल्म में बेहद प्रतिभावान एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अभिनय किया है और व्योम ने रोमांचित होकर अपने पैरेंट्स के साथ इसकी पहली स्क्रीनिंग देखी।
फिल्म देखकर बेहद खुश व्योम ने उत्सुकता से बताया, ‘‘मैं अपने पैरेंट्स के साथ ‘मैं अटल हूँ’ फिल्म देखने के लिये गया था और मुझे बड़ा मजा आया! एण्डटीवी के शो ‘अटल’ में नन्हे अटल की भूमिका निभाते हुए मुझे उनके बचपन पर बहुत जानकारियाँ मिल चुकी थीं। यह शो की शूटिंग से पहले ही हो चुका था। और लगातार एपिसोड्स की शूटिंग के दौरान हमेशा काफी-कुछ जानने को मिलता है। हमारी रिसर्च टीम ने अटल जी के बचपन की कहानी के बारे में ऐसी जानकारियाँ दी हैं, जो कई लोगों को पता नहीं हैं। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में उनकी राजनीतिक यात्रा के बारे में सभी जानते हैं। मेरे पैरेंट्स ने भी मुझे उनके बारे में दिलचस्प बातें और कहानियाँ सुनाई हैं। हमारा शो में उनके बचपन की अनकही कहानियों को दिखाया जा रहा है।’’ व्योम ने कहा, ‘‘जब से मैंने सुना कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी के असाधारण जीवन और राजनीतिक यात्रा पर एक फिल्म बन रही है, तब से मैं उसे देखना चाहता था। इस तरह से मैं अटल जी और उनके शानदार योगदानों के बारे में ज्यादा जान सकता था। इस फिल्म ने मुझे उनके सफर पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं। और अपने फेवरेट एक्टर पंकज त्रिपाठी सर को श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते देखकर मैं उत्साहित था। मैं पंकज त्रिपाठी जी का बड़ा फैन हूँ और एक दिन उनसे मिलना चाहता हूँ। वह एक बेहतरीन कलाकार हैं और मुझे उनकी फिल्में और शोज देखने में मजा आता है। उन्हें अटल जी के रूप में पर्दे पर देखना रोमांचक था और मुझे पूरी फिल्म पसंद आई। मुझे लगता है कि अटल जी की जीवनगाथा बहुत प्रेरक है। मैं तो बच्चा हूँ, लेकिन मुझे एहसास हुआ है कि चाहे आप छोटे हों, आप बड़ा सपना देख सकते हैं और दयालु तथा बहादुर बन सकते हैं। नन्हे अटल का मेरा किरदार दिखाता है कि सबसे महान नेताओं ने भी बचपन में बड़े दिल और बड़े-बड़े सपनों से शुरूआत की थी। इसका मतलब वो बचपन में खुद पर भरोसा करते थे और अपनी सोच को आगे बढ़ाना चाहते थे।’’
व्योम ठक्कर को ‘अटल’ में नन्हे अटल की भूमिका निभाते देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे, एण्डटीवी पर!
0 टिप्पणियाँ