‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में मनाएंगे गणेश चतुर्थी!
![]() |
Bhabhiji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में मनाएंगे गणेश चतुर्थी |
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने अपने आठ साल के शानदार सफर में प्रशंसकों की एक बड़ी तादात हासिल की है। अब प्रशंसकों के पास अपने चहेते किरदारों के करीब होने का एक रोमांचक मौका है, क्योंकि अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और उनके खुशमिजाज लड्डू के भैया मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) गणेश चतुर्थी मनाने के लिये आकर्षक इंदौर शहर में पहुँच रहे हैं। इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाना जाता है और गणेश उत्सव की धूमधाम के दौरान यह शहर जीवंत हो उठता है। शुभांगी इंदौर की हैं और उन्हें अपने गृहनगर में गणेश उत्सव के उत्साह में खो जाने का इंतजार है। इधर, रोहिताश्व इंदौर के मशहूर नाइट मार्केट में घूमने, स्ट्रीट फूड पर टूट पड़ने और इस शानदार त्यौहार का रोमांच बढ़ाने के मूड में नजर आ रहे हैं।
![]() |
Bhabhiji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में मनाएंगे गणेश चतुर्थी |
अंगूरी के नाम से मशहूर शुभांगी अत्रे अपने गृहनगर इंदौर की यात्रा को लेकर उत्साह और रोमांच से भरी हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मैं अपने साथी कलाकार, जिन्हें प्यार से लड्डू के भैया कहा जाता है, के साथ इंदौर के गणेश उत्सव में भाग लेने को लेकर बेहद रोमांचित हूँ। मेरे प्यारे गृहनगर इंदौर की मेरे दिल में एक खास जगह है और मुझे बचपन से ही वहाँ की गणेश पूजा देखना पसंद रहा है। इंदौर का माहौल शानदार और जीवंत हो उठता है, जब भक्तजन भगवान गणेश की प्रार्थना के लिये मशहूर पांडालों में इकट्ठे होते हैं। इस बार मैं इंदौर की लोकप्रिय जगहों पर जाने और अपनी पसंदीदा स्थानों की दोबारा सैर करने के लिये उत्साहित हूं। अपने परिवार, दोस्तों और प्यार करने वाले प्रशंसकों से मिलने की संभावना से मैं बहुत भावुक हूं और मैं उत्सुकता से दिनों को गिन रही हूँ कि कब यह यादगार अनुभव शुरू होगा।’’ अपना रोमांच व्यक्त करते हुए, रोहिताश्व गौड़, यानि मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘मैंने शुभांगी जी को इंदौर के बारे में बड़े जुनून से बात करते सुना है और इसलिये मैं खुद उस रोमांच का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूँ। महाराष्ट्र की तरह मध्यप्रदेश में भी बेहतरीन गणपति उत्सव होता है और मैं उसमें शामिल होने और हमारे प्रशंसकों से मिलने को लेकर रोमांचित हूँ।’’
![]() |
Bhabhiji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी इंदौर में मनाएंगे गणेश चतुर्थी |
गणेश उत्सव के दौरान एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अपनी पसंदीदा अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी की झलक इंदौर में देखिये, प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10;30 बजे!
0 टिप्पणियाँ