गायक राजू पंजाबी का निधन: लोकप्रिय गायक राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया
हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 40 साल के थे. वह पिछले 10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। पीलिया के कारण उनके लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। राजू की मौत की खबर पता चलते ही फैंस के बीच शोक फैल गया है. वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
राजू पंजाबी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। वह फिलहाल आजादनगर, हिसार में रह रहा था। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंच गए। हरियाणवी इंडस्ट्री के कई कलाकार हिसार पहुंचे हैं और इस त्रासदी में हिस्सा लिया है. उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास पर ले जाया जा रहा है.
राजू पंजाबी का हिसार में इलाज शुरू। इलाज के दौरान वह ठीक हो गए और घर चले गए, लेकिन उनकी हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू पंजाबी शादीशुदा हैं और उनकी 3 बेटियां हैं।
राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बेहद लोकप्रिय थे। 'सॉलिड बॉडी', 'सैंडल', 'तू चीज लाजवाब', 'देसी-देसी' जैसे उनके कई गाने लोकप्रिय हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी लोकप्रिय रही.
Source: Lok Satta
Read More: नील सरस्वती साधना
#Singer Raju Punjabi Passed Away,#Raju Punjabi,#Raju Punjabi death
0 टिप्पणियाँ