Banner

संसद में आखिर क्यों भड़की Smriti Irani Rahul Gandhi पर ?

Rahul Gandhi ने संसद में दी Flying Kiss तो भड़कीं Smriti Irani, जानें इस मामले में क्या है हकीकत?

 शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब Rahul Gandhi ने ऐसा किया तब वह विजिटर गैलरी में ही थीं और उनका (Rahul Gandhi) इरादा कुछ गलत नहीं था.

rahul gandhi in lok sabha,rahul gandhi in parliament,rahul gandhi latest news,rahul gandhi news,rahul gandhi speech in parliament,smriti irani,smriti irani speech,smriti irani news,smriti irani angry,smriti irani in parliament,smriti irani on rahul gandhi,smriti irani angry speech in parliament

Rahul Gandhi ने संसद में दी Flying Kiss तो भड़कीं Smriti Irani, जानें इस मामले में क्या है हकीकत?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में बुधवार (9 अगस्त 2023) को कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के जब उन्होंने सदन में Flying Kiss उछाला तो हंगामा हो गया. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री Smriti Irani ने उनकी आलोचना की तो वहीं बीजेपी की महिला सांसदों ने इस पर स्पीकर के पास लिखित शिकायत भी की. यह पूरा मामला क्या है हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


बुधवार (9 अगस्त 2023) को लोकसभा में Rahul Gandhi विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे. अपना भाषण खत्म करने के बाद वो संसद से बाहर निकल गये. उनके जाने के बाद सदन में बोलने के लिए खड़ी हुईं केंद्रीय मंत्री Smriti Irani ने कहा, 'मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने संसद में Flying Kiss उछाला जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी (Misogynist Man) व्यक्ति ही कर सकता है. ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये उस खानदान के लक्षण हैं इसको सदन और पूरे देश ने देखा है.'


क्या Rahul Gandhi ने वाकई Flying Kiss दिया?

यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने Rahul Gandhi का समर्थन कर इसे सामान्य व्यवहार करार दिया. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जब Rahul Gandhi ने ऐसा किया तब मैं विजिटर गैलरी में ही थी. उन्होंने सहजता में साथी सांसदों के प्रति सिर्फ प्यार के भाव के तौर पर ऐसा किया. बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए उसको मोहब्बत रास नहीं आ रही है." 

India Today के मुताबिक Rahul Gandhi अपना भाषण खत्म करने के बाद जब संसद से बाहर जाने के लिए उठे तो उनके हाथ से कुछ कागज गिर गये. उन कागजों को उठाने के लिए जब वह नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इस पर Rahul Gandhi ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ Flying Kiss उछाल दिया और फिर वहां से निकल गये. 

साभार :अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ