दुनिया में हर देश अपने यहां क्रिमिनल्स के लिए जेल बनाता है. इन जेलों में क्रिमिनल्स को सुधरने का एक मौका दिया जाता है. संयम से रहना, काम करवाना और कई जेलों में तो उन्हें रोजगार भी दिया जाता है. लेकिन ऐसे भी कुछ जेल हैं, जिसका नाम बदनाम (Worst Jails In World) है. अगर किसी कैदी को इन जेलों में भेज दिया जाए तो उसका मानसिक संतुलन बिगड़ना तय है. आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसे जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम दुनिया के सबसे खतरनाक जेलों में शामिल है. कुछ के मुताबिक़, ये जेल कैदियों के लिए मौत से भी बदतर हुआ करता था.
अब बुलाते हैं भूत
इस जेल को अब कई लोग भूत मानने लगे हैं. उनका कहना है कि ऐसे कुछ कैदी जिन्हें काफी टॉर्चर किया गया था और जिनकी जान यहां चली गई, उनकी आत्माएं अंदर घूमती हैं. इस जेल के कई जेलरों ने इसके कई डरावने किस्से सुनाए थे, जिसके बाद कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिसने जेल को बंद करवा दिया. जिस अर्बन एक्सप्लोरर ने इसकी तस्वीरें खींची, वो अपनी पहचान छिपाकर रखना चाहता था. उसने जेल के अंदर कई घंटे बिताए और इसकी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर की.
अपने समय में इस जेल को देखकर कैदियों की रुह कांप जाती थी. लेकिन अब इसे देखने पर किसी को भी डर लगेगा. सालों से बंद इस जेल के अंदर की दीवारें पूरी तरह सड़ चुकी हैं. साथ ही यहां फर्नीचर टूट गए हैं और जमीन पर दरारें दिखाई देती हैं. फोटोग्राफर ने इस जेल की बैरक में बैठकर कुछ समय भी गुजारा. वो ये देखना चाहता था कि अंदर कैदियों को कैसा महसूस होता होगा. बताया जाता है कि जेल के अंदर कैदियों को बेहद वीभत्स सजाएं दी जाती थी. इसमें वाटर बाथ काफी खतनाक होता था. इसमें कैदियों को नहलाकर यूं ही तब तक टांग देते थे जब तक उनकी बॉडी पर बर्फ ना जम जाए.
0 टिप्पणियाँ