VIDEO! पैपराजी ने गलती से अनुष्का शर्मा को कह दिया सर, विराट कोहली हुए लोटपोट

https://www.troopel.com/2023/05/Aadipurush-ka-tralar-is-din-release-hone-ja-rha-hen-.html

जाने माने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पावर कपल कहलाते हैं तथा इनकी तस्वीरें-वीडियोज जमकर वायरल होती हैं। पिछली रात विराट-अनुष्का, मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉटिड हुए। इस के चलते कपल ने पैपराजी को पोज दिए हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हो गया जिसके कारण विराट-अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पैपराजी ने गलती से अनुष्का को सर कह दिया।

दरअसल, पिछली रात विराट कोहली एवं अनुष्का शर्मा डिनर डेट पर स्पॉट हुए, जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरों में कैद किया। इस के चलते एक पैपराजी ने कपल को तस्वीरें क्लिक करने के लिए बुलाते हुए गलती से अनुष्का शर्मा को सर कह दिया। इस पर विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'विराट मैम भी बोल दे।' हालांकि विराट का ये अंदाज मजाकिया था तथा इसके पश्चात् पोज दिया एवं हंसते हुए रेस्टोरेंट में चले गए।



गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं तथा अब वो चकदा एक्सप्रेस से कमबैक करने को तैयार हैं। चकदा एक्सप्रेस, भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। क्रिकेट खेलते अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें-वीडियोज वायरल हो चुके हैं। प्रशंसक अनुष्का के इस कमबैक के लिए उत्साहित हैं एवं एक बार फिर अभिनेत्री जलवा दिखा सकती हैं।


इस दिन रिलीज होने जा रहा आदिपुरुष का ट्रेलर



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ