Banner

Dunki first look: कंधे पर बैग, ग्रीन टी- शर्ट में शाहरुख, सामने आया Dunki का फर्स्ट लुक

देखा जाए तो शाहरुख खान ने साल 2023 को पूरी तरह से बुक कर लिया है. जनवरी में तो इनकी फिल्म 'पठान' आई ही थी. अब आने वाले कुछ महीनों में शाहरुख की फिल्म 'जवान' रिलीज होगी, जिसे एटली निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग नजर आएंगे. कहा जा रहा था कि शाहरुख अबतक नयनतारा संग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पर अब लगता है कि शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है. इसके अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' है, जिसका अब पहला लुक जारी हुआ है.वैसे देखना दिलचस्प होगा, शाहरुख इतने इंट्रस्टिंग प्रोजेक्ट्स जो लेकर आ रहे हैं.
Dunki first look

Dunki First Look: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान (Pathaan) के साथ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म पठान के साथ बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने दमदार वापसी की है। जिसके बाद अब शाहरुख पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले हैं। पठान के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं, और ‘जवान’ के बाद फिल्ममेकर राजकुमारी हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में शाहरुख का जलवा दिखने वाला है। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म डंकी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म से शाहरुख खान का पहला लुक सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। जियो सिनेमा के एक इवेंट में 100 से ज्यादा फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई है, इस बीच डंकी में शाहरुख का लुक भी वायरल हो गया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।


ग्रीन टी शर्ट में दिखे शाहरुख खान

डंकी के फर्स्ट लुक में शाहरुख खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जहां शाहरुख खान को ग्रीन रंग की टी शर्ट पहने देखा जा सकता है, वहीं उन्हें कंधे पर एक बैग टांगा हुआ है, शाहरुख खान की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के फिल्म डंकी ऐसे प्रवासियों के ऊपर होने वाली है जो यूएस या कनाडा में शिफ्ट होना चाहती है, क्योंकि ऐसी फ्लाइट्स को डंकी फ्लाइट्स कहा जाता है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
देखा जाए तो शाहरुख खान ने साल 2023 को पूरी तरह से बुक कर लिया है. जनवरी में तो इनकी फिल्म 'पठान' आई ही थी. अब आने वाले कुछ महीनों में शाहरुख की फिल्म 'जवान' रिलीज होगी, जिसे एटली निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग नजर आएंगे. कहा जा रहा था कि शाहरुख अबतक नयनतारा संग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पर अब लगता है कि शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है. इसके अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' है, जिसका अब पहला लुक जारी हुआ है.वैसे देखना दिलचस्प होगा, शाहरुख इतने इंट्रस्टिंग प्रोजेक्ट्स जो लेकर आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी डंकी?

लगभग 100 करोड़ के बजट पर बन रही फिल्म ‘डंकी’ को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जाना है, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं मिला है। डंकी से पहले फिल्म ‘जवान’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है, जिसे साउथ के निर्देशक ‘एटली’ द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म जवान के साथ ही सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो नजर आने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ