Banner

मजबूत इरादों से मुश्किलों को मात देने वाले बंदे का वीडियो वायरल, जिंदगी से शिकायत करने वाले जरूर देखें ये क्लिप

 Disabled delivery boy: अगर आप किसी वजह से निराश, परेशान या हताश हैं और खुद को मोटिवेट करना चाहते हैं तो ये क्लिप जरूर देखें...इसमें एक अपनी कमजोरी को इस तरह दरकिनार किया कि अब कोई इसकी उड़ान को नहीं रोक सकता.

मजबूत इरादों से मुश्किलों को मात देने वाले बंदे का वीडियो वायरल, जिंदगी से शिकायत करने वाले जरूर देखें ये क्लिपजोमेटो डिलिवरी बॉय ने किया मोटिवेट



अगर देखा जाए तो आज के समय में सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है. आपके मूड के मुताबिक यहां सारी चीजें मौजूद है…आपको अगर हंसाना है तो आप यहां वीडियोज स्क्रोल कर सकते हैं वहीं अगर आप चाहते हैं आपका दिन बन जाए तो यहां कई सारे क्यूट वीडियोज मौजूद है. इसके अलावा अगर आप खुद को मोटिवेट करना चाहते हैं तो यहां आपको कई सारी क्लिप ऐसी मिल जाएगी जो आपको मोटिवेट कर दे! ऐसा ही एक वीडियो इस समय में लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है.

जीवन में बस दो ही बातें होती हैं या तो जिंदगी में हारने के बाद पूरी तरह से हार मानकर बस बैठ जाओ… या फिर हार से जीत से ऊपर उठो और मुश्किल हालातों से लड़ो… बस लड़ों किसी चीज की फ्रिक मत करो और यकिन मानिए आप ऐसा करके ना सिर्फ लाचारी के फेरे से दूर निकल जाते हैं बल्कि आप दूसरों के लिए मोटिवेशन बनकर समाज में उभरते हैं. अब इस शख्स को ही देख लीजिए जहां डिसेबल डिलिवरी ब्वॉय को ही देख लीजिए जो अपने हालात पर हार मानने के बजाय उनसे लड़ता हुआ जीवन में आगे बढ़ रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ