Banner

ऑनलाइन गेम्स पर लगाम कसने की तैयारी, मध्य प्रदेश में आएगा एक्ट, प्रारूप तैयार

 



फ्री फायर सहित अन्य ऑनलाइन गेमिंग से हो रही बच्चों की आत्महत्या जैसी घटनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने पुख्ता कदम उठाने का फैसला किया है। जल्द ही सरकार ऑनलाइन गेमिंग नियंत्रण कानून लागू करने जा रही है। इसका प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऑनलाइन गेम गंभीर विषय है। फायर गेम के चलते दुखद घटनाएं हो रही हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए हम ऑनलाइन गेम्स का एक्ट मध्य प्रदेश में लेकर आ रहे हैं, जिसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। बहुत जल्दी ही इसको मूर्त रूप देने वाले हैं। बुधवार को ही भोपाल में 5वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। पेरेंट्स का कहना है कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने का आदी था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ