उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे चरण की 172 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, चुनाव समिति ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी है। इसी तरह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू विधानसभा और डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ