Banner

BMC ऐक्शन से पहले अमिताभ बच्चन के बंगले पर 'Big b show Big heart' का पोस्टर लगाया MNS ने

'बृहन्मुंबई नगर निगम' लगभग एक सप्ताह पहले से अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित 'प्रतीक्षा' बंगले के एक दिवार को गिराने की तैयारी कर रही है। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बुधवार रात अमिताभ के बंगले के बाहर एक पोस्टर लगाया है। बैनर में लिखा है 'Big b show Big heart' इस पोस्टर के मुताबिक 'बिग बी का बड़ा दिल' दिखाए। दरअसल, अमिताभ बच्चन का बंगला संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर है और बीएमसी इस सड़क को चौड़ा करना चाहती है, जिसकी वजह से अमिताभ के बंगले के एक दीवार को गिराना पड़ेगा।

नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, दी करोड़ों की सौगात, फोकस यूपी मिशन 2022

अमिताभ बच्चन के घर के सामने हर रोज जाम लग जाता है। इसलिए BMC, अमिताभ के बंगले से सटे सड़क को 60 फीट चौड़ी करना चाहती है, अभी इस रोड की चौड़ाई 45 फीट है। इससे पहले साल 2017 में अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज था, लेकिन बिग बी ने इस नोटिस का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक,'बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्टर सिटी सिर्वे के अधिकारियों को ऑर्डर दिया है कि वह बंगले के उस हिस्से का सटीक ब्योरा दें, जिसे सड़क चौड़करण में तोड़ने की जरूरत है।

उत्तराखंड सरकार ने नौकरी की आस लगाए लाखों बेरोजगार युवाओं को दी बड़ी राहत

नगर पार्षद की वकील ट्यूलिप ब्रायन मिनरांडा से जब पूछा गया कि अमिताभ बच्चन के अलावा इस सड़क के आसपास और भी तो घर हैं तो सिर्फ अमिताभ के बंगले की दिवार तोड़ने की बात क्यों उठ रही है। इस पर ट्यूलिप ने कहा, 'अमिताभ के बंगले से सटे प्लॉट पर नाला बनाया गया, लेकिन ऐक्टर के घर को कुछ भी नहीं किया गया। वहीं दूसरी तरफ यह परियोजना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस एरिया के आसपास कुछ स्कूल, इस्कॉन मंदिर और मुंबई स्मारक हैं और अमिताभ के बंगले के कारण परियोजना को अचानक रोक दिया गया था।'

स्रोत-नवभारत टाइम्स 

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एंटरटेनमेंट - बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़ी चटपटी और मज़ेदार खबरें, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो  विडियो और खबरें पढ़े troopel.com पर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ