कामना पाठक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने दादाजी के साथ बिताये खास पलों को याद किया
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की हमारी दबंग दुल्हनिया राजेश ऊर्फ कामना पाठक इस बार अपना जन्मदिन सेट पर मनाने वाली हैं। कामना के लिये उनका जन्मदिन बहुत मायने रखता है और उन्हे अपने परिवार वालों तथा दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाना पसंद है। लेकिन, चूंकि वह इस समय सूरत में शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिये इस साल वह अपना जन्मदिन अपनी आॅन-स्क्रीन फैमिली के साथ मनायेंगी। राजेश ऊर्फ कामना कहती हैं, ‘‘हालांकि, हर साल सेलीब्रेशन्स अलग होते हैं, लेकिन एक चीज जो हमेशा एक जैसी होती है, वह है-ईश्वर से प्रार्थना करने, रूद्राभिषेक करना और पारंपरिक खीर खाने की परंपरा। जन्मदिन पर मेरे दिन की शुरूआत, भगवान को शुक्रिया अदा करने के साथ होती है, जिन्होंने मुझे यह खूबसूरत जिंदगी और इतनी कामयाबी दी। मैं हर साल रूद्राभिषेक करके ईश्वर का आभार जताती हूं। इस दिन मेरी मां मेरे लिये खीर बनाती हैं। यह एक तरह से हमारे परिवार के लिये जन्मदिन की परंपरा है, जिसके बिना हमारी फैमिली का यह दिन पूरा नहीं होता है।
इसके अलावा, मेरी बीएफएफ कोमल भी इस दिन एक मेरे लिये एक खास काम करती है। वह मेरे हर बर्थडे पर मेरे लिये केक बनाती है। मेरे परिवार वाले और दोस्त मेरे इस दिन को और भी खास बनाने के लिये जो कुछ भी करते हैं, उनसे काफी भावनायें जुड़ी होती हैं।‘‘ कामना ने आगे बताया, ‘‘बचपन से ही मेरा जन्मदिन हमेशा गर्मियों की छुट्टियों में आता था, इसलिये मेरा पूरा परिवार और रिश्तेदार, सभी लोग मेरा जन्मदिन मनाने के लिये मेरी दादी मां के घर पर जमा होते थे। यह एक तरह से फैमिली रियूनियन की तरह था। इस दिन की मेरी एक सबसे खास याद मेरे दादाजी से जुड़ी हुई है। वह हर जन्मदिन पर मुझे कस कर गले लगाते थे और एक बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ मुझे 100 रूपये का नोट देते थे। और हर साल में मैं बड़ी ही बेसब्री से दादाजी के आने और उनकी अपनी स्टाइल में मुझे जन्मदिन की बधाई देने का इंतजार करती थी। मैंने उन नोटों को अभी तक संभाल कर रखा है और वे मेरी यादों में संजोये हुये हैं। पिछले साल हमने उन्हें हमेशा के लिये खो दिया, लेकिन मेरी यादों और मेरे दिल में जिंदगी भर रहेंगे। मैं केक और तोहफों के साथ अपना जन्मदिन मना जरूर सकती हूं, लेकिन नन्हीं कामना को हमेशा ही उस सौ रूपये के नोट और दादाजी की प्यार भरी झप्पी का इंतजार रहेगा।
अपनी फेवरेट कामना पाठक ऊर्फ राजेश सिंह को देखिये, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे!
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ