Banner

Sun Pharma Q4 Results: कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 123% बढ़कर 894 करोड़ रुपये हुआ, इतना डिविडेंड देगी कंपनी

वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से भी अधिक बढ़ गया। Sun Pharma का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q4 में 894.15 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह केवल 399.84 करोड़ रुपये रहा था।


Sun Pharma के बोर्ड FY21 के लिए प्रति शेयर 2 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑरपेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4% बढ़कर 8522.98 करोड़ रहा, जो पिछले साल Q4 में 8,184.94 करोड़ रुपये रहा था। सन फार्मा के MD दिलीप सांघवी ने कहा कि कोरोना वायर महामारी के कारण FY21 बहुत उतार-चढ़ाव वाला साल रहा। लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने ओवरऑल ग्रोथ दर्ज किया।

सीधा सौदा - कमाई वाले 20 बेहतरीन स्टॉक्स जहां मिलेगा दमदार मुनाफा


Sun Pharma ने सेल्स के लिहाज से मार्च तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत में सन फार्मा ने 2,670.9 करोड़ रुपये की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 13% ज्यादा है। लेकिन इमर्जिंग मार्केट में कंपनी की बिक्री पिछले साल से केवल 2.8% बढ़ी और यह 19.2 करोड़ डॉलर की रही। जबकि, इमर्जिंग मार्केट को छोड़कर ग्लोबल मार्केट में यह 5.5% बढ़कर 16.3 करोड़ डॉलर रहा।

दिलीप सांघवी ने कहा कि Q4 में सन फार्मा का EBITDA 55.8% चढ़कर 1,956.8 करोड़ रुपए रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 23.2% रहा। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने रिसर्च एडं डेवलपमेंट (R&D) पर 557 करोड़ रुपये खर्च किया। दिलीप सांघवी ने कहा, भारत में कंपनी की ग्रोथ रेट एवरेज इंडस्ट्री ग्रोथ से अधिक रही और हमारे ग्लोबल स्पेशियलिटी सेल्स में भी सुधार हुआ।

हालांकि, मार्च तिमाही में Sun Pharma की सहयोगी कंपनी Taro ने खराब प्रदर्शन किया। कंपनी के सेल्स में सालाना आधार पर 15.3% की गिरावट आई और यह 148 मिलियन डॉलर रहा। जबकि कंपनी का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 42.6% की गिरावट के साथ की गिरावट के साथ 1 मिलियन डॉलर रहा। आज BSE पर सन फार्मा के शेयर 0.55% की गिरावट के साथ 699.75 रुपये पर बंद हुए।
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ