Banner

एलोन मस्क (Success story of Elon Musk in hindi)

एलोन मस्क को सफलता ऐसे ही नहीं मिल गई है, वह दुनिया में सबसे अमेजिंग इंसान है, वह बचपन में बहुत पड़ते थे. उन्होंने बचपन में ही कम्प्यूटर पर एक ऑनलाइन गेम बना दिया था, को उन्होंने पांच सौ डॉलर में बेच दिया था.


Nawazuddin Siddiqui फिल्म में सेकेंड रोल लेने से भी कभी नहीं डरते हैं, यही कारण है कि वे आज इतने बढ़े सुपर स्टार हैं

एलोन मस्क ने 1995 में अपने भाई किबंल के साथ मिलकर के एक सॉफ्टवेयर ज़िप 2 की शुरुवात की हैं. इस कंपनी में इनको जल्दी ही फंडिंग मिलना शुरू हो गई. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर् बढ़ते चले गए. आगे चलकर उनको ceo की position से हटा दिया गया है और zip 2 company को बेच दिया गया है जहां से एलोन मस्क को 22 मिलियन डॉलर मिला.

दोस्तों अगर एलोन मस्क चाहते हैं तो इतने पैसों से एशो आराम की जिंदगी जी सकते थे, लेकिन नहीं उन्होंने आगे चलकर सारे के सारे पैसे की इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया है. और उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग x.com की शुरुवात की हैं जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में मदद करती थी.

Mark zuckerberg (सफलता की कहानी)

आगे चलकर एलोन मस्क ने x.com को cofinity नाम की एक कंपनी के साथ मिलाकर वहां से PayPal का जन्म हुआ है. आज दुनिया भर में PayPal फेमस जिसको एलोन मस्क ने स्टार्ट किया था.

वहां से भी एलोन मस्क को अर्थात एलोन मस्क को PayPal से भी बाहर निकाल दिया, लेकिन बाहर होते हुए इनका शेयर बहुत बड़ गया था, 165 मिलियन डॉलर PayPal से मिला था.

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

व्यापार - व्यापार जगत में क्या हो रहा है नया, किस सेक्टर में होगा मुनाफा, शेयर बाजार का हाल जानने के लिए देखते रहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ