Banner

IPL 2021 के बचे मैचों को लेकर इंग्लैंड बोर्ड का एलान, नहीं करेंगे कार्यक्रम में बदलाव, बीसीसीआइ की परेशानी बढ़ी

लंदन, आइएएनएस। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) किसी भी कारण से अपने घरेलू कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा। इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एशले जाइल्स ने गुरुवार को यह बयान देकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की परेशानी बढ़ा दी है, जो टी 20 विश्व कप से पहले आइपीएल 2021 को पूरा कराने की योजना बना रहा है। जाइल्स की टिप्पणी ऐसी अटकलों के बीच आई है जब माना जा रहा है कि बीसीसीआइ अनौपचारिक रूप  इसीबी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में बदलाव करने की मांग कर सकता है, ताकि आइपीएल का 14वां सत्र पूरा हो सके। पिछले दिनों खबरें आई थीं कि इसे लेकर बीसीसीआइ ने पिछले दरवाजे से इंग्लैंड बोर्ड से संपर्क भी किया है। 



जाइल्स ने इएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, 'मुझे आधिकारिक तौर कार्यक्रम में बदलाव को लेकर अनुरोध के बारे में पता नहीं है। जहां तक ​​हमारा संबंध है और हम मैच पहले निर्धारित कार्यक्रम के तहत कराने को तैयार हैं। इस तरह की अटकलों से मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है। हर कोई अपना क्रिकेट कराना चाहता है। लेकिन हमें कुछ भी आधिकारिक नहीं मिला है और हम पहले की तरह आगे बढ़ रहे हैं।'

सागर हत्याकांडः कौन हैं नीरज बवाना और काला जठेड़ी, जिनकी थी पहलवानों से 'आपराधिक दोस्ती'

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जो 4 अगस्त से शुरू होगी। इंग्लैंड का इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम है। इसमें टी 20 विश्व कप और एशेज शामिल हैं। जाइल्स ने आगे कहा,'हमारे पास एक पूरा कार्यक्रम है। अगर हम सितंबर में पांचवें टेस्ट के अंत के बाद की बात करें तो हम 19 या 20 सितंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे। हमें पाकिस्तान दौरे पर भी जाना है और फिर टी 20 विश्व कप है। हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों इस दौरान ब्रेक भी देना होगा। अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेक दे भी दिया जाए तो ये कहीं और क्रिकेट खेलने के लिए नहीं होगा। हमें अब अपने शेड्यूल का सही से प्रबंध करना है। 

आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ