Happy jamat ul vida wishes shayari quotes messages 2021 in hindi- हिन्दी कोट्स
” दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।”
” ईद का त्यौहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।”
” कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना।”
” चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको,
आपको ईद मुबारक।”
” हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा,
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।”
“बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना.”
आपकी यादों का एहसास इन फिजाओं में
हो सदा रहे आप के चेहरे पे मुस्कराहट
खुदा करे इतना असर हमारी दुआओं में हो..!
जमात उल विदा मुबारक
आपके चेहरे पे हँसी सदा रहे,
मेरा हर लफ्ज़ आपके लिए दुआ रहे,
ज़िन्दगी मैं पाओ ख़ुशी हर क़दम पर,
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे..!!
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो,
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता,
जो नसीब में है वो चल कर भी आएगा,
जो नसीब में नहीं है वो आकर भी चला जाएगा.!!
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ ख़ुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें!
या अल्लह आज जुमा की नमाज़ के बाद जितने भी हाथ तेरी
दरगाह में दुआ के लिये उठे है सब की दुवा कुबूल करना
ए खुदा…बस यही गुजारिश है तुम से
धन बरसे या न बरसे पर रोटी या प्यार को कोई न तरसे
काश उन को भी याद आऊँ में
जुम्मा की दुआओं में जो अक्सर मुझसे कहते है
दुआओं में याद रखना
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ